नीरज सिसौदिया, बरेली
सावन माह के दूसरे सोमवार पर बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समाजवादी पार्टी के नेता भोले बाबा के भक्तों पर पुष्प वर्षा करते नजर आए। साथ ही उनके लिए फल और शरबत की सेवा भी करते दिखाई दिए। साम्प्रदायिक सौहार्द्र का यह आयोजन कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के दावेदार डॉक्टर अनीस बेग की ओर से कटरा चांद खा इलाके में किया गया था। उनके साथ समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी मुख्य रूप से मौजूद रहे। साथ ही पीडीए से ताल्लुक रखने वाले कई हिन्दू-मुस्लिम उपस्थित थे।

डॉ. अनीस बेग ने पीडीए (PDA) की ओर से कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अनीस बेग के नेतृत्व में कांवड़ियों को फल, जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई और पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया गया। यह सेवा कार्य सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल के रूप में देखा गया। नजारा उस वक्त और भी खूबसूरत हो गया जब एक नन्हे शिवभक्त को डॉक्टर अनीस बेग ने अपनी गोद में उठा लिया।

डॉ. अनीस बेग ने इस अवसर पर कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को सहयोग करना और शांति एवं अनुशासन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस पावन अवसर पर शिवभक्तों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखें। डॉ. अनीस बेग ने कहा कि वह इस तरह के सेवा कार्य करते रहेंगे ताकि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैले।


पीडीए के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश और श्रद्धा से इस सेवा कार्य में भाग लिया। इस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, महानगर उपाध्यक्ष प्रभारी 125 कैंट विधानसभा राजेश मौर्य, रणवीर सिंह, दिलीप वाल्मीकि, जमुना प्रसाद मौर्य, विष्णु मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, ऋषि यादव, नाजिम कुरैशी, टिंकू गुप्ता, सुनील सागर, दानिश समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं।

डॉ. अनीस बेग ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करता रहेगा। इस कार्यक्रम ने दिखाया कि कैसे राजनीतिक और सामाजिक संगठन मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

बता दें कि कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करने के लिए गंगा जल लेकर अपने गंतव्य तक पैदल यात्रा करते हैं। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा करना एक धार्मिक और सामाजिक कर्तव्य माना जाता है। डॉ. अनीस बेग और पीडीए द्वारा किया गया यह स्वागत इस बात का प्रतीक है कि समाज के सभी वर्ग इस तरह के धार्मिक आयोजनों में सहयोग और सेवा के लिए आगे आ सकते हैं।





