यूपी

अपनी खटिया डालकर नगर निगम की खाट खड़ी करने की तैयारी कर रहे भाजपा पार्षद मम्मा, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

शहर की 99 फीसदी सीवर लाइनों की हालत बदहाल है। इंदिरा नगर वार्ड 23 के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्षों से सीवर की सफाई न होने के कारण शहर के अधिकांश मोहल्लों में गंदगी और जलभराव की समस्या विकराल हो गई है।

पार्षद ने बताया कि यह समस्या सिर्फ आजमनगर की नहीं, बल्कि पास कॉलोनी, इंदिरा नगर, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, जनकपुरी, मॉडल टाउन, आशापुरम, गांधीपुरम, गांधीनगर, गुलाब नगर, चौधरी मोहल्ला, पंजाब पुरा, चकती मोहल्ला, पूरणमल, कोहाड़ा पीर, शाहाबाद, भूड़ आईवीआरआई रोड, मंडल विहार कॉलोनी और शिवनगर कॉलोनी तक फैली हुई है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम को सिर्फ टैक्स वसूलने से मतलब है, जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। मम्मा ने कहा, “अधिकारियों की लापरवाही भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल कर रही है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और समस्या जस की तस है,”।

पार्षद सतीश चंद्रकातिब मम्मा ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई 2025 को माननीय महानगर अध्यक्ष और महापौर को पत्र लिखकर खटिया डालकर धरने पर बैठने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि जब तक सीवर सफाई और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *