यूपी

गजराज का आंतक : बेरमो-नावाडीह के कई गांवों में उत्पात, खपरैल घर किया ध्वस्त

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बेरमो और नावाडीह के कई गांवों में शनिवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। कई का घर तोड़ दिए, तो कई का चाहरदिवारी तोड़ दिए। लगभग एक माह से जंगली हाथियों ने बेरमो अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में हर दिन उत्पात मचा रहें है। वन विभाग बेबस दिख रहें है। जंगली हाथियों आंतक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शनिवार की रात बेरमो के गोविंदपुर, ऊपरघाट के कंजकिरो, बुडगड्ढा और गोनियांटो के कौसी में हाथियों के उत्पात से गांव के गा्रमीण सहम गए है। कौसी के गणेश महतो व बासु मांझी का पक्का घर का दरवाजा तोड़कर 13 क्विटंल धान, 6 क्विटंल चावल और आलू चट कर गए। प्रदीप महतो के 50 डिसमील जमीन लगा गेंहु की खेती रौंद दिए। इसके बाद हाथियों ने कंजकिरो के चुरामन महतो और उमेश महतो के घर का दरवाजा तोड़कर लगभग 25 क्विटंल धान चट कर गए। खेत में लगे आलू की खेती नष्ट कर दिए। चाहरदिवारी तोड़ दिए। हांलाकि हाथियों के गरजन सूनकर गणेश महतो के परिजन भागकर भाग कर अपनी-अपनी जान बचायी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर क्षतिपूर्ति की जायजा लिए। जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, गणेश सोरेन, कमरूल अंसारी ने प्रखंड के बीडीओ, सीओ को सूचना दी गयी और उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। बेरमो वन क्षेत्र के वनपाल रामेश्वर हाजरा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हाथियों का भगाने की प्रयास किया जा रहा है।
झुमरा पहाड़ के गांवों में एक माह से हाथियों का आंतक जारी

हाथियों के द्वारा पिछलें एक माह से झुमरा पहाड़ के तलहटियों में बसे कई गांवों में आंतक मचा रखे है। शीतलहरी के बावजूद ग्रामीण अपने-अपने छतों पर सो रहें है। यहां पर 15-16 हाथियों के झुडों ने हर दिन किसी ना किसी गांव पर घुस जाए रहें है। कईकों का घर तोड़ दी। एक मारूती वैन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में रोला, भितिया, बड़कीपुन्नू व कुसूमडीह सहित कई गांव के लोग रतजगा भी कर रहें है। शनिवार को गोमिया के लोधी पंचायत के बगलतवा में हाथियों ने 21 साल के युवक प्रसाद कुमार भोक्ता को कुचलकर मार डाला है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *