यूपी

रंग लाई पूर्व उपसभापति अतुल कपूर की मेहनत, घनी आबादी से हटेगा डलावघर, पढ़ें मेयर ने क्या दिए आदेश?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने और समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहने वाले पूर्व उपसभापति और भाजपा पार्षद अतुल कपूर की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है. वार्ड 77 में सीताराम कूंचा के पास स्थित डलावघर को अन्यत्र शिफ्ट करने की तैयारी तेज हो गई है. अतुल कपूर के लिखित शिकायत पत्र के बाद मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ता कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि वार्ड 77 में सीताराम कूंचा के पास घनी आबादी में डलावघर बना दिया गया है. यहां पूरे वार्ड का कूड़ा डाला जाता है. जिससे उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने पूर्व उपसभापति और स्थानीय पार्षद अतुल कपूर से समस्या के समाधान की गुहार लगाई. जिसके बाद अतुल कपूर ने मामला नगर निगम के अधिकारियों और मेयर डा. उमेश गौतम के समक्ष उठाया था मगर उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर अतुल कपूर दोबारा मेयर से मिले और निगम अधिकारियों के ढुलमुल रवैये की शिकायत की. इस पर मेयर ने तत्काल नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ता कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए. मेयर के आदेश के बाद उक्त डलावघर को अन्यत्र शिफ्ट करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. अतुल कपूर का कहना है कि वह जनता की मांग पर इस डलावघर को हटाने के लिए प्रयासरत हैं और जल्द ही स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *