नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी ने बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पद पर बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने रोहित राजपूत को पद से हटाकर युवा नेता हरिओम प्रजापति को नया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है।
आज दोपहर तीन बजे समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हरिओम प्रजापति के स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी समारोह में उनके मनोनयन की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन को और मजबूत बनाने तथा युवा नेतृत्व को आगे लाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। हरिओम प्रजापति के जिम्मेदारी संभालने के बाद कैंट क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की सक्रियता और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
नए अध्यक्ष के स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में आगामी राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा होगी।