यूपी

एसआईआर की प्रक्रिया को जनआंदोलन का रूप दे रहे डॉक्टर अनीस बेग और हसीव खान, दस दिन से भी कम रह गया है समय, युद्धस्तर पर कर रहे काम, शहर सीट पर दो दर्जन तक बढ़ सकती है बूथों की संख्या, पढ़ें कैसे रफ्तार पकड़ रहा अभियान?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी सक्रियता और तेज कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हसीव खान और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग पूरे समर्पण के साथ घर-घर जाकर फॉर्म वितरण से लेकर ऑनलाइन अपलोड तक की प्रक्रिया को गति दे रहे हैं।

दोनों नेताओं की यह मुहिम अब बरेली के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन चुकी है, क्योंकि उन्होंने इस पूरे अभियान को जमीनी स्तर पर एक जन-आंदोलन का रूप दे दिया है।
शहर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर की कमान हसीव खान के हाथों में है। वे लगातार अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाकर लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने, नाम संशोधन कराने और हटे हुए नामों को वापस शामिल कराने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार छूटने न पाए। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्लों, बस्तियों और वार्डों में लगातार कैंप लगाने की रणनीति बनाई है।


हाल ही में रहपुरा चौधरी वार्ड 29 में सेंट लॉरेंस स्कूल के मैदान में आयोजित कैंप इसकी मिसाल रहा। इस कैंप में बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) महेश्वर गौतम, करम सिंह, कल्लू राम, शाहिना, प्रवेश कुमारी और किरण सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्र के पूर्व पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुजुर्गों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व पार्षद आशिक हुसैन, इं. अब्दुल हफीज खां (कैप्टन साहब), वली रज़ा खां, एडवोकेट रिज़वान, राशिद बाबा, हाजी शकील अशर्फी, इस्लाम खां उर्फ डायरेक्टर, तौकीर खां, इमरान खां, सीटू और खुर्शीद हाजी जैसे लोगों की मौजूदगी ने कैंप को और प्रभावी बनाया। इन सभी ने मिलकर क्षेत्रवासियों के फॉर्म भरवाने, दस्तावेज तैयार करवाने और बीएलओ के सामने सत्यापन कराने में लगातार मदद की।


शहर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 432 बूथ हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से 456 बूथ प्रस्तावित किए गए हैं। बूथों की यह बढ़ती संख्या और मतदाता सूची के विस्तार का काम हसीव खान और उनकी टीम लगातार कर रही है ताकि नए बूथों पर भी समय से फॉर्म अपलोड किए जा सकें। वहीं, शहर विघानसभा क्षेत्र के बानखाना वार्ड के पार्षद शमीम अहमद भी इस अभियान में हसीव खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते नजर आ रहे हैं। वह अपने वार्ड में सभी बूथों पर बीएलए नियुक्त करने के बाद से ही एसआईआर फॉर्म भरवाने और उन्हें ऑनलाइन अपलोड कराने का काम कर रहे हैं।


इसी तरह कैंट विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर अनीस बेग इस अभियान की धुरी बने हुए हैं। उनकी 20 सदस्यीय टीम घर-घर जाकर लोगों को न केवल एसआईआर फॉर्म दे रही है, बल्कि उनके दस्तावेज एकत्र कर उन्हें सही तरीके से भरकर ऑनलाइन अपलोड भी करवा रहे हैं। इस टीम में शामिल युवा और कार्यकर्ता लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज कर उन्हें फॉलो-अप के लिए संदेश भेज रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति फॉर्म भरने या अपलोड की प्रक्रिया में छूट न जाए। साथ ही उनकी टीम जगह-जगह कैंप का आयोजन भी कर रही है ताकि जहां टीम के सदस्य न पहुंच सकें वहां लोग खुद पहुंच जाएं।


डॉ. बेग बताते हैं कि यह अभियान केवल कागजी कार्यवाही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता का अभियान है। उनकी टीम उन लोगों तक भी पहुंच रही है जिनके नाम पिछले चुनावों में हट गए थे या जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा। वे कहते हैं- “अखिलेश यादव के निर्देश पर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कैंट विधानसभा क्षेत्र का कोई भी पात्र नागरिक अपने वोट से वंचित न रहे।”


यह अभियान पिछले कई हफ्तों से लगातार चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। टीम रोजाना नए क्षेत्रों में जाती है, लोगों के दस्तावेज की फोटोकॉपी लेकर उनके फॉर्म उसी दिन अपलोड करवाती है। इसके अलावा, कई जगहों पर छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को यह जानकारी भी दी जा रही है कि मतदाता सूची में नाम होना क्यों जरूरी है और चुनाव के दौरान इसका क्या महत्व है।


वहीं, कैंट विधानसभा सीट पर सौ बूथों की जिम्मेदारी सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर अनीस अहमद खां को सौंपी गई है। उन्होंने अपनी आठ सदस्यीय टीम इस काम में लगाई है।


बरेली के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का यह सक्रिय अभियान यह दर्शाता है कि पार्टी मतदाता सूची को लेकर कितनी गंभीर है। स्थानीय स्तर पर हसीव खान, शमीम अहमद, डॉ. अनीस बेग, इंजीनियर अनीस अहमद की मेहनत और जमीनी जुड़ाव ने इस अभियान को गति भी दी है और प्रभाव भी। शहर के अनेक इलाकों में लोग खुद आगे आकर फॉर्म भर रहे हैं, दस्तावेज दे रहे हैं और अपने नाम की स्थिति जानने के लिए उत्सुक हैं।
एसआईआर का यह अभियान बरेली में सामाजिक सहयोग और राजनीतिक सक्रियता दोनों का उदाहरण बनकर उभर रहा है। पार्टी की स्थानीय इकाई इसे केवल एक संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जागरूकता का आंदोलन मानकर चला रही है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे फॉर्म अपलोडिंग और सत्यापन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, इसका असर मतदाता सूची की पारदर्शिता और व्यापकता में साफ दिखाई देगा।
यह पूरी कवायद सिर्फ चुनावी तैयारी नहीं बल्कि जनता को उनके मताधिकार से जोड़ने का एक समर्पित प्रयास है और इसी प्रयास ने बरेली में एसआईआर अभियान को एक सुनियोजित, सफल और जनसमर्थन वाला मिशन बना दिया है। यह प्रक्रिया फिलहाल 4 दिसम्बर तक चलेगी। अब सिर्फ दस दिन से भी कम समय बचा है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में पार्टी के कुछ चुनिंदा नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इनमें पार्टी के महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिओम प्रजापति, विधानसभा प्रभारी राजेश मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल आदि शामिल हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *