हरियाणा

जेवरात की दुकान से गहने चुराकर भाग रहे चोर को भीड़ ने पकड़ा

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ है पुलिस क्या है कानून क्या है उन्हें किसी भी बात की परवाह नहीं है l ऐसा ही ताजा उदाहरण सोहना के शिव कुंड के समीप देखने को मिला जहाँ दिन दहाड़े दो युवक एक जेवरात की दुकान में घुसे व दुकान से गहने उठा कर भागने लगेl लेकिन बदमाशों की यह योजना सफल नहीं हो सकीl बाजार में भीड़ ने दो युवकों में से एक युवक को दबोच लिया lभीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दियाl पुलिस ने बदमाश को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया l लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सोहना के शिव कुंड के समीप स्थित उमेश जेवरात की दुकान पर दोपहर के समय दो युवक दुकान के अंदर आए lउन्होंने उमेश से जेवरात दिखाने के लिए कहा उमेश उन्हें काफी देर तक जेवरात दिखाता रहाl इस दौरान एक युवक ने खड़े होकर उमेश से कुछ गहने दिखाने को कहा व कुछ गहनों को उठाकर अपनी पैंट की पिछली जेब में रखने लगा lजब उमेश ने देखा तो उसने युवक का एक हाथ पकड़ लिया लेकिन आरोपी ने उसे धक्का देकर दुकान से बाहर बाजार में भाग गयाl वही दूसरा आरोपी दूसरी तरफ भाग गया lएक आरोपी को बाजार में मौजूद भीड़ में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया lपुलिस ने आरोपी को चोट होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया.


थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को दुकान के शिशे टूटने से चोट लगी है व इसलिए उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है l वही पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *