अमित कुमार यादव, समस्तीपुर
अगर आप दोपहिया वाहनों की सवारी करते हैं और हेलमेट नहीं पहनते तो अपनी आदत बदल डालें क्योंकि अब परिवहन विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है| सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिला परिवहन विभाग अब हर शनिवार को हेलमेट डे के रूप में मनाएगा और इस दिन हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी| इस संबंध में राज्य परिवहन आयुक्त की ओर से एक पत्र भेजकर प्रदेशभर के जिला परिवहन अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने जिले में हर शनिवार को हेलमेट डे के रूप में मनाते हुए विशेष जांच अभियान चलाएं|
पत्र में कहा गया है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत हर दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य है लेकिन ऐसा देखने में आया है कि अधिकांश वहां दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं और लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है| अतः सभी जिला परिवहन अधिकारी हर शनिवार को हेलमेट डे के रूप में मनाया सुनिश्चित कर विशेष जांच अभियान चलाना भी सुनिश्चित करें|

अब हर शनिवार को हेलमेट डे मनाएगा परिवहन विभाग, बिना हेलमेट कटेंगे चालान




