हरियाणा

पानी की हौदी में मिली युवक की लाश

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा 

थाना लाडवा में सूचना प्राप्त हुई कि चरण सिंह पुत्र करतार सिह जाति लबाणा सिक्ख वासी गांव निवारसी थाना लाडवा के खेत में बनी पानी की होंदी में एक आदमी मृत हालात पडा है। इस पर पुलिस ने मौका पर पहुचकर जांच पडताल कर पाया कि मृत व्यक्ति का नाम हरि सिंह उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र नराता राम जाति वाल्मिकी वासी निवारसी है। पानी की होदी के बाहर मृतक के कपडों के पास एक देसी व अंग्रेजी शराब की बोतल पडी मिली , जिसको देखकर लगता है कि नशे की हालत में उसकी मृत्यु हुई है। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *