नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली स्टेट हज कमेटी से हज यात्रा को जाने वाले आखिरी 370 यात्री हज यात्रा को रवाना किए गए। इस साल हज यात्रा पर लगभग 2 करोड़ हाजियों के जाने की संभावना है।

दिल्ली स्टेट हज कमेटी चेयरमैन और सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक़ खान ने बताया के दिल्ली स्टेट हज कमेटी और दिल्ली से हज यात्रा को जाने वाले हाजियों की यह आखिरी फ्लाइट थी जिससे 370 हाजियों को मक्का के लिए रवाना कर दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के मटियामहल से नेता नईम मलिक ने बताया के हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए माक़ूल इंतेज़ाम किये थे जिससे उन्हें और उनको छोड़ने आने वालों को किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं हो।
उसके बाद हज कमेटी में चेयरमैन ने सभी केे साथ मीटिंग की।

इस मौके पर फ़िरोज़ अहमद मैम्बर हज कमेटी सफदर फारूकी शमशुद्दीन, अयूब आसिफ कामिल, हैदर और हाजी आदि मौजूद थे.





