राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
मंगलवार को पालिका के कर्मचारियों ने कार्य बहिस्कार किया आपको बताते चलें कि कल पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी जयवीर राठी के साथ पालिका के दो कर्मचारियों ने अभद्रता की थी जिस पर राठी ने पुलिस में तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने 323/ 504/506 के तहत मामला दर्ज किया था पर आज इससे नाखुश कर्मचारियों ने विरोध किया उनकी मांग थी कि पुलिस ने ठीक धाराएं नही लगाई है वह 332 सरकारी काम में बाधा की धारा की मांग कर रहे थे वही पुलिस के upadikch राजेंद्र सिंह रौतेला ने फोन पर बताया कि मामले की जाँच चल रही हैं और जांचधिकारी की आख्या पर ही कोई कार्रवाई होगी.
https://youtu.be/UODwOayyEsk
इस विरोध प्रदर्शन में पालिका के कर्मचारियों में कैलाश पटवाल, विनोद बिस्ट,अर्जुन सिंह,अनुराधायादव,सगुन सकसेना, नंदू रावत,प्रियंका रेकवाल आदि थे वही अधिशासीअधिकारी की बात मो मानते हुए जनहित में दोपहर बाद कर्मचारियों अपने काम पर लौट आए.





