हरियाणा

66 केवी पावर हाउस के पास बनेगा मिनी सचिवालय

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना कस्बे में जल्द ही मिनी सचिवालय की स्थापना की जाएगी जिसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है| उक्त सचिवालय का निर्माण पॉवर हाउस की भूमि में किया जाएगा| प्रशासन ने भूमि हासिल करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है तथा उक्त योजना का प्रस्ताव उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से सरकार को प्रेषित कर दिया है| प्रशासन भूमि मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कर देगा जिसके लिए समस्त मसौदा तैयार कर लिया गया है जिसकी पुष्टि एसडीएम सतीश यादव ने की है|

https://youtu.be/UODwOayyEsk
सोहनावासियों को अब अपने सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा| लोगों के कार्य आने वाले समय में एक ही छत के नीचे संपन्न हो सकेंगे जिसके लिए प्रशासन ने कस्बे में मिनी सचिवालय बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है| उक्त सचिवालय में सभी सरकारी कार्यालय स्थापित किए जाएँगे| मिनी सचिवालय पुराना पॉवर हाउस बिजली निगम भूमि में बनाया जाएगा| उक्त भूमि बिजली विभाग की है जिसका कुल रकबा करीब पाँच एकड़ है| प्रशासन ने भूमि का समस्त मसौदा व दस्तावेज तैयार करके सरकार को भेज दिए हैं| उक्त भूमि तबादला (ट्रान्सफर) बिजली विभाग से राजस्व विभाग के नाम हो जाने पर सचिवालय निर्माण की राह आसान हो जाएगी| बताया जाता है कि उक्त मिनी सचिवालय चार मंजिला होगा जिसमें सभी सरकारी विभाग स्थापित किए जाएँगे जिनमें एसडीएम कार्यालय, एसीपी कार्यालय, तहसील, फ़ूड सप्लाई कार्यालय, कृषि कार्यालय, बीईओ आदि शामिल हैं| इसके अलावा सचिवालय में लिफ्ट, शौचालय, पार्किंग, वेटिंग रूम का निर्माण भी होगा|
क्या कहते हैं एसडीएम
सोहना एसडीएम सतीश यादव ने योजना के बारे में बतलाते हुए कहा कि मिनी सचिवालय भूमि का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है| उक्त भूमि का तबादला हो जाने पर योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *