हरियाणा

कांवड़ियों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना कस्बे में शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है| कावड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं| विभाग ने कस्बे को छावनी के रूप में तब्दील कर डाला है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से आसानी से निपटा जा सके|

 

वहीं कस्बे में हरिद्वार व गंगौत्री से जल लेकर कावड़ियों ने पहुँचना शुरू कर दिया है जिसके लिए समाजसेवियों ने करीब एक दर्जन शिविर लगाए हुए हैं जिनकी सुरक्षा व देखभाल के लिए भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है|
आगामी 9 अगस्त शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन गंभीर रूप से सक्रिय हो उठा है| सड़कों पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं| पुलिस ने वाहनों की धीमी गति के लिए सड़कों पर बैरिकेटर भी लगा दिए हैं ताकि वाहन चालक धीमी गति से अपने वाहनों को निकाल सकें| कस्बे में करीब एक दर्जन शिविर लगाए गए हैं जिनमें कावड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की गई है| वहीं पुलिस विभाग ने उक्त त्यौहार के मद्देनजर करीब पाँच दर्जन पुलिस जवानों को नियुक्त किया हुआ है जो 2 शिफ्टों में अपना कार्य करेंगे| इसके अलावा विभाग ने सिविल ड्रेस में भी जवानों की नियुक्ति की है| एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि विभाग कस्बे में कानून व्यवस्था व अमन शांति के लिए प्रतिबद्ध है| कावड़ियों की सुरक्षा के लिए शहर थाना प्रभारी व सदर थाना प्रभारी को प्रमुख बनाया गया है| इसके अलावा करीब पाँच दर्जन पुलिस जवानों को तैनात किया गया है जिनकी जिम्मेवारी चौराहों, शिविरों व सड़कों पर लगाई गई है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *