हरियाणा

निट ने दी मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति

Share now

कुरूक्षेत्र (ओहरी)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) कुरूक्षेत्र में संस्थान के शिक्षा समूह की ओर से 22 मेधावी विद्यार्थियों को पूरे अध्ययन शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए छात्रवृति प्रदान की गई। जिनमें 11 विद्यार्थियों को पढाई में अव्वल आने, 3 को आलराउंडर व 5 को पढाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षा समूह के मुख्य संयोजक प्रो. पी. सी. तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारीगणों, अभिवावकों, शिक्षा समूह के सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात प्रो. तिवारी ने बताया कि संस्थान का शिक्षा समूह लगभग पिछले 10 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक व उच्च शिक्षा में छात्रवृतियां प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणामों के आधार पर चुनकर सहायता प्रदान की जाती है। इसके पश्चात विद्यार्थियों को छात्रवृति के साथ-साथ कुछ विशेष प्रकार के उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्रवृति प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों में संजना, रमन, सिमरन, अन्नू, प्रिया, रोहित, शिवा, आदित्य, जानवी, ज्योति, शुभम, तान्या, शिल्पी व आशु प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में प्रो . तिवारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों, सहयोगकर्ताओं  व  शिक्षा  समूह के कार्यकर्ताओ का धन्यवाद् व्यक्त करते हुए छात्रवृति प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी। मंच का कुशल संचालन बी. टेक. अंतिम वर्ष के छात्र हितेश व दिव्यांश द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. जे. के. कपूर, प्रो. प्रतिभा अग्रवाल, प्रो. योगेश अग्रवाल, प्रो. सरस्वती यादव, प्रो. गौरव सैनी, प्रो. चंद्रशेखर, के. एस. त्यागी, निट के भूतपूर्व छात्र इंजी. अतुल गुप्ता, इंजी. आदित्य एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *