हरियाणा

जिला में 5 आरोपी काबू , 592 बोतल शराब बरामद

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी)

जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के निर्देशानुसार शराब माफिया पर शिंकजा कसते हुऐ जिला मे अलग स्थानो से 5 आरोपियो को काबू कर 592 बोतल शराब बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा एक के सहायक उप निरीक्षक सत्नारायण सिहँ व हैड कांसटेबल ईशम सिहँ की टीम ने गुचैकिंग के दौरान  झांसा रौड पर एक एक ट्रैक्टर ट्राली से अलग अलग मार्का की 540 बोतल शराब बरामद की हैं।अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपियो ने ट्राली मे शराब की बोतले रखकर उपर पराली डाल रखी थी पुलिस की टीम ने आरोपी पप्पू वासी लखनौर जिला सहारनपुर यू पी तथा प्रवीण कुमार वासी सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे झांसा रोड नजदीक जिन्दल पार्क से काबू किया है।

वहीं थाना शहर की सुभाष मण्डी चौंकी के सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश व हैड कांसटेबल शमशेर सिहँ की टीम ने गश्त के दौरान औमशंकर वासी माडी इन्दिरा कालोनी थानेसर को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे सलारपुर रोड कुरुक्षेत्र से काबू कर उसके कब्जे से 19 बोतल शराब बरामद की है।

वहीं, थाना शहर थानेसर के उप निरीक्षक बलवन्त सिहँ व हैड कांसटेबल कृष्ण कुमार की टीम ने थाना एरिया मे गश्त के दौरान रमेश कुमार वासी न्यू कालोनी थानेसर को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे उसके पान भणडार थानेसर से काबू कर उसके कब्जे से 13 बोतल शराब बरामद की है। इसी प्रकार थाना सदर की सैक्टर 5 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक रिषि पाल व हैड कांसटेबल सुरेन्द्र सिहँ टीम ने आरोपी कुलदीप वासी देवी दासपुरा को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे सैक्टर 5 मार्किट कुरुक्षेत्र से काबू कर 20 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की है।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *