हरियाणा

25 करोड़ रुपये से होगा सोहना का विकास

Share now

सोहना, संंजय राघव 

सोहना नगरपरिषद् विभाग वर्ष 2021-22 में विकास कार्यों पर करीब 25 करोड़ रूपए की राशी खर्च करेगा जिसमें सडकें, नालियाँ, चारदिवारी आदि शामिल हैं| उक्त राशी विभाग को विकास शुल्क, स्टाम्प ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी, गृहकर आदि से प्राप्त होगी| ऐसा होने से कस्बे की सूरत बदलने के आसार हैं| यह निर्णय परिषद् बोर्ड की बैठक में लिया गया है जिसमें सभी पार्षदों ने मंजूरी प्रदान कर दी है|

सोहना नगरपरिषद् विभाग को आने वाले वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न मदों से अनुमानित करीब 51 करोड़ रूपए की आमदनी होगी जिसमें गृहकर, एक्साइज ड्यूटी, विकास शुल्क, किराया, स्टाम्प ड्यूटी, फ़ायर टैक्स, भूमि अधिग्रहण आदि शामिल हैं जबकि विभाग वर्षभर में करीब 49 करोड़ रूपए की राशी विभिन्न कार्यों पर खर्च करेगा जिसमें वेतन, विकास कार्य, चुनाव खर्च, ऑडिट फीस, सफाई व्यवस्था व फुटकर खर्चे आदि शामिल हैं जिसको सभी पार्षदों ने स्वीकार कर लिया है|
कस्बे में स्थानीय नगरपरिषद् बोर्ड की बैठक परिषद् सभागार में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगरपरिषद् चेयरपर्सन विभा खटाना द्वारा की गई| बैठक में पाँच पार्षदों के अलावा सभी पार्षद उपस्थित थे| उक्त बैठक वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव को लेकर बुलाई गई थी| जिसको मौजूद सभी पार्षदों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है| हाँलाकि बैठक के दौरान पार्षदों की काफी नोक-झोंक भी हुई किन्तु अंत में सभी पार्षदों ने बजट प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया| बजट प्रस्ताव में कई मदों को पिछले वर्ष के बजट अनुसार ही रखा है| अनुमानित बजट अनुसार आने वाले वित्तीय वर्ष में परिषद को विभिन्न स्रोतों से काफी आमंदनी होने की संभावना है। बैठक में नगरपरिषद् वाईस चेयरमैन पंकज सिंगला, पार्षद विक्की लठ्ठ, पार्षद कुसुम गोयल, पार्षद मुकेश सैनी, पार्षद वेदकला शर्मा, पार्षद कमलेश नंदा, पार्षद नगेश मुखी आदि के अलावा नगरपरिषद् ईओ संदीप मालिक, कार्यकारी अभियंता प्रवीन राघव, एमई सुशील ठाकरान आदि मौजूद थे|

इनसे होगी आय

गृहकर 1 करोड़ 10 लाख
एक्साइज ड्यूटी 1 करोड़
विकास शुल्क 2 करोड़ 50 लाख
किराया 30 लाख
स्टाम्प ड्यूटी 30 करोड़
रोडकट फीस 50 लाख
फ़ायर टैक्स 5 लाख
टावर 10 लाख
विदुत कर 50 लाख
विज्ञापन 50 लाख
भूमि अधिग्रहण 10 करोड़
अनुमानित कुल आय 50 करोड़ 50 लाख 85 हजार

इन पर होगा खर्च

वेतन 4 करोड़
विकास कार्य 25 करोड़
चुनाव खर्च 5 लाख
ऑडिट फीस 30 लाख
सफाई औजार 40 लाख
भूमि पैमाईश व्यय 50 लाख
कुल अनुमानित खर्चा 49 करोड़ 6 लाख 50 हज़ार रुपए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *