यूपी

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय विशेष शिविर जो अधिग्रहित मलिन बस्ती अंबेडकरनगर में दिनांक 12 /03/2021से तक *कौशल विकास के लिए युवा* विषय पर संचालित किया जा रहा था का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया l,
प्रथम सत्र में स्वच्छता पर आधारित *स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत* पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसके विजेताओं को पुरस्कार दिया गया l, द्वितीय सत्र में समापन का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने होली के गीतों *होलिया में उड़े रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से* तथा *राधा और कृष्ण का सुंदर प्रस्तुति तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी* गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत आत्मनिर्भर होने का प्रमाण देते हुए *धाकड़ है धाकड़ है* गाने पर सुंदर प्रस्तुति की l कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरकांत सिंह जी ने 2 वर्ष तक उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया , कुमारी शिवानी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका का पुरस्कार प्रदान किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी छात्रों को भविष्य में अच्छा कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीl


समापन अवसर पर उपस्थित, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अनु पराशरी द्वारा मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, स्वदेश भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य श्री सुरेश यादव जी, एवं सभी का आभार व्यक्त किया l
राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी , नईम अहमद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका नमृता पालीवाल, ज्योति स्वर्णकार ,सहित स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन कुमारी सृष्टि शर्मा तथा प्रिंसी शर्मा द्वारा किया गया l
आज शिविर में उपस्थित , पूर्व स्वयंसेवी छात्रा ज्योति ठाकुर को उनके द्वारा किए जा रहे निशुल्क शिक्षण कार्य हेतु भी सम्मानित किया गया आज के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की चालीस छात्राओं को सम्मानित किया गया l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *