सोहना, संजय राघव
सोहना के समीपवर्ती गांव कोठड़ा में एक विवाहिता ने अपने दो जेठों पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया हैl महिला के बयान पर सोहना पुलिस ने महिला के पति व दो जेठों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है l मामला दर्ज होने के बाद अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है l पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार गांव उदाका के रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी गांव कोठडा निवासी खालिद के साथ हुई थी lशुरू से ही खालिद उसके साथ मारपीट करता था lएक दिन जब वह ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था उस दौरान उसका जेठ जाहिद व नासीम रात को उसके कमरे पर आए दोनों ने जबरन उसका दरवाजा खुलवाया व उसके कमरे में आ गए lकमरे में आने के बाद जाहिद ने उसके कपड़े उतार दिए व नासीम ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया दोनों जाते समय उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे गए lजब उसका पति वापस घर पर आया तो उसने पति से इस बात की शिकायत की लेकिन उसके पति ने उसी को गलत ठहराया है lउसके साथ मारपीट की lविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.
एस आईं करतार सिंह ने बताया कि महिला के बयान पर उसके पति खालिद जेठ जाहिद व नासीम के खिलाफ धारा 323 ,342, 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.





