हरियाणा

लाडवा के पहले दिन ही ई-दिशा केन्द्र में हड़ताल

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा

लाडवा मार्केट कमेटी कार्यालय में बने ई-दिशा केन्द्र के अंदर पहले दिन कम्प्यूटर आप्रेटरों की हड़ताल होने के कारण कामकाग पूरी तरह से ठप्प रहा। जिसके कारण लाडवा के लोगों को काम की जगह केवल मायूसी ही मिली।
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कुरूक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लाडवा के ई-दिशा केन्द्र का शुभारंभ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए लगभग दोपहर 12 बजे किया गया था। उस समय लाडवा के ई-दिशा केन्द्र में लाडवा के एसडीएम अनिल यादव सहित ई-दिशा केन्द्र में काम करने वाले लगभग सभी कम्प्यूटर आप्रेटर उपस्थित थे। परंतु सोमवार को कम्प्यूटर प्रोफेशनल्स संघ हरियाणा के अहवान पर प्रदेश भर के कम्प्यूटर प्रोफेशनल्स कामकाग छोडक़र पंचकूला के सैक्टर पांच शिक्षा सदन के नजदीक पार्क में एक जुट होने के लिए गए थे। जिस कड़ी में लाडवा के ई-दिशा केन्द्र के कम्प्यूटर आप्रेटरों ने भी पंचकूला जाकर हड़ताल में भाग लिया। राजकुमार गर्ग, सुरेन्द्र गुप्ता, श्ररधूल सिंह, आदि ने कहा कि सोमवार को अपने कामों के लिए लाडवा ई-दिशा केन्द्र के अंदर पहुंचे थे। परंतु यहां आकर सभी कम्प्यूटर बंद देखकर मायूसी ही हाथ लगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *