हरियाणा

कैथल पुलिस की फाइल से खास खबरें

Share now

आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मृतका का पति गिरफ्तार
रमेश तंवर, कैथल
विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले की जांच करते हुए थाना तितरम पुलिस द्वारा मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से मृतका द्वारा लगाए गये फांसी के फंदे का रस्सी टुकडा व एक दरांती बरामद की गई है। 23 अप्रैल को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तितरम पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक चंद्रभान, एएसआई संजय कुमार व हैडकांस्टेबल बलिंद्र सिंह 21 अप्रैल की सुबह नागरीक अस्पाल कैथल पहुंचे, जहां डैड हाऊस में विवाहिता गुरमीत कौर पत्नी संजू उर्फ संजीव निवासी शेरुखेड़ी का शव रखा हुआ था। मौका पर मौजुद मृतका के चाचा लखपत निवासी रोहेड़ा के ब्यान पर दर्ज मामले अनुसार उसके बडे भाई ईंद्र सिंह की करीब 19 वर्ष पुर्व मौत हो चुकी है, जिसकी पुत्री गुरमीत की शादी वर्ष 2012 में संजु उर्फ संजीव निवासी खेड़ीशेरु के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद पति व सास विवाहिता को लगातार ताने देते रहे कि तेरी शादी को 6 वर्ष हो गये, तेरे साथ की शादी शुदा लडकियां 2-2 / 3-3 बच्चे पैदा कर चुकी है, तू बांझ है। लगातार चल रहे उत्पीडन बारे विवाहिता अपने मायके वालों को बताती रही, जिसने 20 अप्रैल को भी अपने भाई विकाश के पास फोन करके बताया कि ससुराल जन बच्चा पैदा न होने कारण उससे झगड़ा कर रहे है। इसी रात किसी ने फोन करके विकाश को सुचना दी, कि गुरमीत ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्रवक्ता ने बताया मामले की जांच करते हुए सहायक उपनिरिक्षक चंद्रभान द्वारा आरोपी संजु उर्फ संजीव निवासी शेरुखेडी को भादसं. की धारा 306,34 तहत गिरफ्तार कर लिया गया, तथा मामले की आगामी जांच की जा रही है।
———————–
एफसीआई गोदाम में दो कट्टों का गबन करने के मामले में  2 आरोपी काबू
एफसीआई गोदाम कैथल में गेंहू स्पलाई करने दौरान रास्तें में चालक व उसके साथी द्वारा षडयंत्र तहत गेंहू को गबन करने के मामले में थाना शहर पुलिस 2 आरोपियों को काबु कर उनके कब्जा से हड़पी गए दो कट्टे गेंहू बरामद कर लिए गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर पुलिस पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक जयकिशन द्वारा रोहित निवासी जखौली अड्डा कैथल व हरीश निवासी चंदान गेट शिव नगर कैथल को रात के समय काबु कर जांच में शामिल करते हुए उनके कब्जा से 50-50 किलो वजन के दो गेंहू कट्टे बरामद किए गये है। बरटा निवासी शमशेर सिंह के गुहणा स्थित परचेजिंग स्टैंर से 21 अप्रैल की शाम ट्रक चालक रोहित 320 कट्टे गेंहू लोड करके एफसीआई गोदाम नं. 4 के लिए चला था। शिकायत कर्ता को शक था, कि चालक रास्ते में कही ट्रक रोककर गेंहू बेच देता है, इसलिए उसने सजगता का परिचय देते हुए ट्रक की ऑब्जर्वेशन के लिए बाईक पर अपने मुनिम को पीछे लगा दिया। पाडला बाईपास पर एक घर्मकांटा के पास चालक द्वारा ट्रक रोककर एक व्यक्ति को दो कट्टे गेंहू देते हुए मुनीम द्वारा देखे जाने उपरांत थाना शहर में मामला दर्ज किया था। पुछताछ उपरांत नियमानुसार कार्रवाई दौरान आरोपी रिलीज कर दिए गये।
————————-
दो अवैध शराब खुर्दे काबू, 32 बोतल व 18 पव्वे शराब बरामद 
एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार अवैध शराब खुर्दो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम की सफलता के क्रम: में पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबु कर उनके कब्जा से 32 बोतल व 18 पव्वे ठेका शराब देशी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम पुलिस के हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार व एचसी भूप सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत गांव काकौत में दबिश देते हुए इसी गांव निवासी वेदप्रकाश को काबु किया गया है, जिसके कब्जा से 18 पव्वे व 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में अनाज मंडी पुलिस के हैडकांस्टेबल संदीप कुमार की टीम द्वारा शाम के समय रबारिया महौल्ला रेलवे गेट कैथल से अवैध खुर्दे का धंधा कर रहे इसी महौल्ला निवासी सुमित को काबु कर आरोपी के कब्जा से 24 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *