हरियाणा

एसडीएम दरबार पहुंची डिपो होल्डर की मनमानी की शिकायत

Share now

संजय राघव, सोहना
डिपो होल्डर की मनमानी की शिकायत एसडीएम विभाग में पहुँच गई है| लोगों ने डिपो होल्डर द्वारा राशन ना देने व दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है| लोगों का कहना है कि डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को राशन ना देकर स्वयं डकार जाता है जिससे गरीब लोग मारे-मारे फिर रहे हैं| लोगों ने उक्त मामले की लिखित शिकायत देकर डिपो होल्डर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है|
कस्बे के वार्ड नंबर-11 गाँव रायपुर के बीपीएल धारक उपभोक्ता डिपो होल्डर की मनमानी से काफी दुखी व परेशान हैं| विभाग द्वारा नियुक्त डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को कई-कई माह से राशन नहीं दे रहा है| उक्त डिपो होल्डर अपना डिपो महीने में कुछ समय के लिए ही खोलता है| उपभोक्ताओं के पहुँचने पर उनके धमकाकर व दुर्व्यवहार करके भी भगा देता है| इसके अलावा भी सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के कार्डों को आज तक भी ऑनलाइन नहीं किया गया है जिसको लेकर स्थानीय वार्डवासी सोमवार को एसडीएम कार्यालय में पहुँच गए और वहाँ पर एसडीएम के समक्ष अपनी आप बीती बतलाई| वार्ड पार्षद असगर हुसैन ने बतलाया कि उक्त डिपो होल्डर वार्ड में कई सालों से नियुक्त है जो लोगों को कई-कई माह से राशन नहीं दे रहा है| उक्त डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को दुर्व्यवहार करके भगा देता है| वार्ड में रहने वाली बुजुर्ग महिला माफिया ने बताया कि उसके परिवार के पास दो राशन कार्ड हैं किन्तु बीते होल्डर द्वारा मात्र एक ही राशन कार्ड पर सामान दिया जाता है| पिछले दिनों डिपो होल्डर ने गेहूँ के स्थान पर बाजरा थमा दिया था| शिकायत करने वालों में वार्डवासी रत्ती, इक़बाल, महबूब, लालचंद, रामलाल, हारुल, करीदा आदि के अलावा सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे| वहीं दूसरी ओर एसडीएम सतीश यादव ने वार्डवासियों की शिकायत को प्राप्त करने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को गाँव में लोगों की शिकायतों को सुनकर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं| एसडीएम ने कहा है कि डिपो होल्डर के दोषी पाए जाने पर उसका लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाने की सिफारिश की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *