जालंधर। शहर के मेयर जगदीश राज राजा विधायक बाबा हेनरी के इशारे पर किस तरह से नाच रहे हैं इसका ताजा उदाहरण बेअंत सिंह पार्क की बदहाली के मसले पर सामने आया है। युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि उन्होंने नियर जगदीश राज राजा से रविवार को बेअंत सिंह पार्क की बदहाली देखने और उसकी साफ सफाई करवाने का अनुरोध किया था।
इस पर राजा ने कहा कि पहले इलाके के विधायक बावा हेनरी से फोन करवाओ तभी मैं उनके इलाके में जाऊंगा। ऱाजा ने कहा कि इलाका हेनरी का है. मतलब राजा बेअंत सिंह पार्क को जालंधर नगर निगम का हिस्सा नहीं मानते. तिवारी ने कहा कि कल पूरे दिन वह राजा का और नगर निगम कर्मचारियों का इंतजार करते रहे कि शायद वह आएंगे और बेअंत सिंह पार्क से कूड़ा और मलबा हटाएंगे लेकिन कोई नहीं आया।
तिवारी ने बताया कि उन्होंने आज दोबारा राजा को फोन किया और मौके पर साफ सफाई करवाने के लिए आदेश देने को कहा तो राजा भड़क गए और बोले कि ना मैं आऊंगा और जब तक बाबा हेनरी से फोन नहीं करवाओगे या बाबा हेनरी नहीं कहेंगे तब तक मैं नहीं आऊंगा मैं तुम्हें यह लिख कर देने को तैयार हूं।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
जालंधर : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान कर सेवा दिवस के रूप में मनाएगा यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री […]
सोहना, संजय राघव हवस के सामने कलयुग में किसी भी रिश्ते के कोई मायने नहीं रहे ऐसा ही मामला सोहना में देखने को मिला जहां एक नाबालिग के साथ उसके सगे पिता ने अश्लील हरकत कर दीl नाबालिग की मां उस समय किसी काम से बाहर गई हुई थी जिसका फायदा आरोपी ने उठाया व […]
जालन्धर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से प्रदेश अध्य्क्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भारत के महान सपुत शहीदे आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति के आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।इस अवसर पर पंजाब को प्लास्टिक मुक्त,नशा मुक्त,और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और […]