सोहना पलवल मार्ग गांव सिलानी के समीप एक तेज गति से जा रहे डंपर की चपेट में आने से कार में सवार दो महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस में युवक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई ।महिलाओं को सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां से उन्हें गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया ।मौके से डम्पर चालक वाहन सहित फरार हो गया पुलिस ने अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हयातपुर निवासी धर्मपाल अपने परिवार के साथ अपने कार में पलवल की तरफ जा रहा था जब है गांव सिलानी के समीप पहुंचा तो एक तेज गति से आ रहे डंपर ने उसकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए चोटों के कारण धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई ।बताया जा रहा है धर्मपाल अपने किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने परिवार के साथ जा रहा था। इस दौरान गांव से सिलानी के समीप यह हादसा घटित हुआ ।इसमें दो महिलाएं संतोष व राजो गंभीर रूप से घायल हो गई ।जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया जहाँ गंभीर हालत होने का कारण उन्हें गुड़गांव में रेफर कर दिया गया
थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है ।परीजनों के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है वहीं पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
सोहना, संजय राघव सोहना नगरपरिषद विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को हटाए जाने की कार्यवाही ठप्प होने के आसार हैं। कब्जेधारियों ने उक्त भूमि पर स्टे आदेश ले लिया है। जिसमें अवैध निर्माणों को तोड़ने पर अदालत ने पाबन्दी लगा दी है। तथा अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख […]
कुरुक्षेत्र, ओहरी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की फाउंडेशन के सदस्य एवं मौजूदा सत्तारूढ भाजपा पार्टी के नेता सूरजभान कटारिया ने कहा कि मौजूदा समय में आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों के प्रति सरकार को बिना देर किए गंभीरता से उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार करना चाहिए। जिस प्रकार एक ओर आज देश के सम्मानित […]
सोहना, संजय राघव सोहना पलवल मार्ग पर स्थित गोल्डन जिम के समीप एक बाइक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ।लोगों ने चोर को पकड़ कर उसे सोहना पुलिस के हवाले कर दिया ।आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जानकारी […]