हरियाणा

लायन क्लब ने 31 कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह, निकाह भी पढ़वाया

Share now

सोहना, संजय राघव
आपसी भाईचारे को लेकर लायंस क्लब सोहना टाउन ने एक अनूठी मिसाल पेश की है लायंस क्लब ने 31 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया ।जिसमें मुस्लिम लड़कियों का भी क्लब ने निकाह करवाया। क्लब ने अब तक इन 25 वर्षों में करीब 600 से अधिक कन्याओं की शादी करवाई है जिसमें से 15 से 20 मुस्लिम कन्याओं के निकाह भी करवाए हैं ।जहां आज आपसी भाईचारा बिगड़ रहा है वहीं लायंस क्लब ने एक भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है पेश की है ।

इस मौके पर सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह ने क्लब को 5लाख रुपये का अनुदान दिया ।इस कार्यक्रम में हिंदू या मुस्लिम लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की
सोहना लायंस क्लब ने कस्बे के राघव वाटिका में 31 कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाए। इसमें एक मुस्लिम कन्या का भी निकाह क्लब ने करवाया । इस मौके पर 31दूल्हों की निकली बारात लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
इस सामूहिक विवाह में क्लब ने कन्याओं को समस्त घरेलू सामान भी उपहार के तौर पर दिया। वहीं तमाम व्यवस्था क्लब ने ही वहन की ।क्लब के अधिकारियों ने बताया कि अब तक क्लब 600 कन्याओं के विवाह करवा चुका है व क्लब अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता है ।अभी हाल में ही सोहना में क्लब आम लोगों को सस्ते मेडिकल टेस्ट मुहैया कराएगा जिसकी तैयारियां पूरी जोर शोर से चल रही है.


इस मोके पर सोहना विधायक संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने कहा कि धन से नहीं बल्कि कर्म से अमीर होता है| कर्मशील व्यक्ति ही अपने कार्यों के बल पर समाज में सम्मान प्राप्त करता है| इसके अलावा दान देने से धन में कभी भी कमी नहीं आती है| | इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि समाज की उन्नति के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए| ऐसी संस्थाएं समाज में कार्य करके विशिष्ट स्थान प्राप्त करते हैं|
इस अवसर पर नवजन चेतना मंच संयोजक वशिष्ठ गोयल, जिला भाजपा नेता प्रवीन पाहुजा एडवोकेट, कांग्रेसी नेता डॉ. शमसुद्दीन, डॉ. हरीश यादव, सतबीर खटाना आदि गणमान्य लोगों के अलावा क्लब प्रधान डॉ. संजय जैन, दीपक गर्ग, नरेश खुराना, सुरजीत अरोरा, अवतार सिंह , डॉसुरेश कालड़ा,राकेश संदूजा, सुरेश मदान, पारसद हरीश नंदा, तिरलोक गुप्ता,आदि क्लब सदस्य मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *