देश

बोकारो थर्मल में डीवीसी द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार की संध्या डीवीसी राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार,शिखा झा,सीई निखिल कुमार चौधरी,डीजीएम पीके सिंह,सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा रमेश कुमार,डिप्टी चीफ सिविल अरुण कुमार,सीएसआर के वरीय प्रबंधक एके तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान तथा स्वागत भाषण डीजीएम पीके सिंह ने किया।मौके पर देश के गृह मंत्री का भाषण डिप्टी चीफ एनके चौधरी,ऊर्जा मंत्री का भाषण भी एन शर्मा तथा डीवीसी चेयरमैन का भाषण डीजीएम पीके सिंह ने पढ़ा।

संयोजक रिपोर्ट हिंदी अधिकारी मु इस्माईल ने पेश किया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि भारत की परंपरा भाषाओं में जीती है।उन्होंने कहा कि हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो पूरे देश को एक सूत्र में बाँध कर रख सकती है।हिंदी भाषा का प्रसार एवं विकास करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।उन्होंने अपील किया कि हम सब हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाएं।

 

सीई निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि राजभाषा अधिनियम व राजभाषा नियम के तहत अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी में अधिकाधिक कार्य निष्पादित करने का काम करें।समारोह में डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय,कार्मेल स्कूल,संत पॉल मार्डन स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा नृत्य पेश किये गये।जबकि स्कूली बच्चों में वृष्टि रचना, असदुल हक,श्रुति कुमारी,जिशान अंसारी तथा नीतू कुमारी ने हिंदी राजभाषा पर अपने वक्तव्य दिये.समारोह में प्रोजेक्ट हेड ने हिंदी पम्पलेट का विमोचन किया तथा नराकास द्वारा प्रद्त प्रथम पुरस्कार के शिल्ड का प्रदर्शन किया।समारोह में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार,अर्शिता केरकेट्टा, मदन ठाकुर,अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश,एचएम एएस टोप्पो,अर्घो बासु,सोमा बासु,शिक्षकों में एसके झा,पीके सिंह,विमलेश मिश्रा, राजकुमार आलोक,प्रभात कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन हिंदी अधिकारी मु इस्माईल ने किया।समारोह में हिंदी से संबंधित प्रदशर्नी का भी उद्घाटन प्रोजेक्ट हेड एवं सीई के द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *