झारखण्ड

बेटी का वैवाहिक जीवन बचाने की खातिर घरवालों ने की प्रेमी की हत्या

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
पोखरिया के तेजो साव व लीलावती देवी ने अपनी एकलौती बेटी की वैवाहिक जीवन बचाने की खातिर पड़ोस के संतोष घांसी को शुक्रवार की रात बेहरमी से हत्याकर दिया। इस हत्या से पुरे गांव में सनसनी फैल गयी। प्रेमिका गुड़िया देवी की मां लीलावती देवी ने बोकारो एसपी कार्तिक एस व बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट के समक्ष बतायी कि संतोष घांसी सहित उनके घरवालों को कई बार इस मामले में जानकारी दिया गया था। इसके बावजूद भी संतोष गुड़िया से मिलते रहा।

शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे संतोष अपने दोस्त सुनील के मदद से बात करने के लिए गुड़िया को मोबाइल भेजवाया। जिसकी भनक उनके घरवालों को लग गयी थी। गुड़िया के मां-पिता, भाई सहित अन्य परिजन संतोष का इंतजार करने लगा। लगभग दस बजे रात संतोष गुड़िया के कमरे में घर के पीछे साइड से खिड़की के रास्ते से घुसा। उसके बाद गुड़िया के परिजनों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। घर बंद करने के बाद संतोष खिडकी के रास्ते भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच तेजो साव व लीलावती देवी सहित अन्य लोगों ने संतोष को पकड़कर कुल्हाडी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर घर के पीछे फेंक दिया।
बेटी की वैवाहिक जीवन अब बचेगा कि नही वह तो गुड़िया देवी के ससुराल वालों के जिगर पर निर्भर है। लेकिन गुड़िया देवी के मां लीलावती देवी व बाप तेजो साव हत्या के जुर्म में जेल चले गए।

पति से ज्यादा संतोष से प्यार करती हुॅ-गुड़िया
दो बच्चे की मां गुड़िया देवी कहती है कि दस साल से संतोष से प्यार करती हुॅ। संतोष पति नही था, लेकिन पति से बढ़कर था। संतोष के हत्यारें को सजा दिलाना ही बस एक मकसद है। संतोष की याद लिए जीवन की पहिया को आगे बढाऐंगे।
मृतक के भाई ने कराया मामला दर्ज-मृतक संतोष घांसी के भाई बबुआ घांसी ने अपने भाई की हत्या मामले में मामला दर्ज करवाया। जिसके आलोक में कांड संख्या 55/2018 के तहत तेजो साव, लीलावती देवी, मोतीलाल साव, उमेश साव व सुकर साव पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। केस का अनुसंधानक सअनि निर्मल कुमार यादव को बनाया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *