उमेश, ऊपरघाट
गिरीडीह लोकसभा के सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय का कार्यक्रम का विरोध पारा शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी से सामुदायिक भवन के संवेदक वरयाम सुंदर महतो काफी आक्रोशित दिखे। उदघाटन समारोह संपन्न होने के बाद सांसद ने पारा शिक्षकों से मिलकर समस्या से अवगत हुआ। मौके पर सांसद ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग जायज है।इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से दुरभाष में बात कर निदान की मांग किया गया है।साथ ही सांसद ने कहा कि पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज व गुंडा कहकर अपमानित करने का निंदा पारा शिक्षकों की अपील पर किया। मौके पर पारा शिक्षक सुरेश शर्मा,केदार महतो,कुमारी हिमा, विजय महतो, बालगोविंद महतो,अनील प्रजापति, भीमलाल प्रजापति,श्याम सुंदर महतो, अजीत कुमार महतो,मोहन महतो, महेश प्रजापति, संतोष ठाकुर सहित कई पारा शिक्षक थे। इस अवसर महिला समुह के महिलाओं ने एक मांग पत्र सौंपा कर सामुदायिक भवन का चाभी सहित टेबल कुर्सी,दारी की मांग किया। मौके पर सुनीता देवी,बबीता देवी,सुशीला देवी,पुनम देवी सहित कई महिलाएं थे।

पारा शिक्षकों ने सांसद रविन्द्र पांडेय का विरोध किया




