सोहना, संजय राघव
लायंस क्लब सोहना टाउन के तत्वाधान एक विकलांग शिविर का आयोजन किया गया lइस शिविर में सोहना एसडीएम चिनार चहल मुख्य रूप से मौजूद रही lइस मौके पर एसडीएम ने विकलांगों को 5 ट्राईसाईकिल , 1व्हीलचेयर, दो बैसाखी ,एक वाकर भेंट किया lइस मौके पर एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि लायंस क्लब समय-समय पर समाज सेवी काम करने में अग्रणी रहता हैl वह अन्य क्लब की भी समाज सेवा में आगे आना चाहिएl
इस मौके पर क्लब के प्रवक्ता विजेन्दर जैन ने बताया कि लायंस क्लब अब तक 200 विकलांग लोगों को उपकरण भेट किए हैं lवही समय समय पर अनेक समाजसेवी काम करने में क्लब अग्रणी रहता हे lइस मौके पर भी आज करीब 8 लोगों को विकलांग उपकरण भेंट किए गए हैं l मौके पर लायन अवतार सिंह ,लॉयन दीपक गर्ग ,नरेश खुराना ,राज कुमार गोयल ,राकेश अरोड़ा ,ओमबीर शर्मा ,विजेंद्र जैन मौजूद थे.





