हरियाणा

परिवार के सदस्यों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा, 4 बच्चे गंभीर, गुड़गांव रेफर 

Share now

सोहना, संजय राघव

अगर कोई युवक आपको कोल्ड्रिंक्स पिलाने की जिद करे तो आप कोल्ड्रिंक्स ना पिए हो सकता है कि आपके साथ कोई  लूट की वारदात घट जाए lऐसा ही मामला सोहना के 66 केवी के समीप देखने को मिला जहां 66kv के समीप बनी झुग्गियों में एक परिवार के लोगों को एक युवक ने कोल्डड्रिंक  में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया उसके बाद आरोपी ने महिला के गले से सोने की गिन्नियों को लेकर चंपत हो गया lइस नशीला पदार्थ पीने के बाद परिवार के बच्चों की हालत गंभीर हो गई जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया हालत खराब होने के कारण सभी बच्चों को गुडगांवा रेफर कर दिया l


मामला सोहना के 66kv कार्यालय के समीप बनी झुग्गी झोपड़ियों का है जहां पर बीती रात एक युवक उनके घर पर आया और उसने रियल जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को व पूरे परिवार को पिला दियाl नशीला पदार्थ पीने के बाद सभी बेहोश हो गए उनकी हालत खराब हो गई बच्चों को चक्कर आने लगे उल्टियां होने लगी इस दौरान महिला ने अपने गले में देखा कि उसके  सोने की गिनी वाला हार उसके गले से गायब था lसभी बच्चों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर है. उन्हें गुडगांव में रेफर कर दिया गया.
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले युवक ने बताया कि बीती रात सोहना का रहने वाला एक युवक उनके घर पर आया lउसने एक रियल के जूस में बच्चों को व घर वालों को पीने के लिए दिया जो देने के बाद वह  वहा से चला गया lउसके बाद किसी को होश नहीं रहा सभी बेहोश हो गए बच्चों को उल्टी आने लगी और उनकी हालत गंभीर हो गई lइस मामले में पीड़ित महिला गुलसा ने बताया कि आरोपी उसके गले से सोने की गिन्नी का हार लेकर फरार हो गया l नशीला पदार्थ पीने से उसके बच्चे नीरज ,तनीषा, समीर, मनीषा व मैना की हालत खराब हो गई lजिन्हें सोहना अस्पताल लाया गया सभी बच्चों को गुड़गांव रेफर कर दिया गया है l  जहां वह उपचाराधीन है  नागरिक अस्पताल के एसएमओ जयभगवान जाटान ने बताया कि इस मामले में कुछ बच्चे को महिला नागरिक पताल में आई थी जिनकी हालत गंभीर होने कारण उन्हें यहां से रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को सभी बच्चों महिला की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *