हरियाणा

प्रवीण चौधरी की अगुवाई में केडीबी मानद सचिव से मिले फौजी कॉलोनीवासी

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )
जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन व चार बार राष्ट्रीय अवार्ड विजेता प्रवीण चौधरी की अगुवाई में रविवार को फौजी कॉलोनी के लोगों ने केडीबी के मानद सचिव को केडीबी की खाली जगह पर स्कूल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रवीण चौधरी ने कहा कि ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के साथ लगती जमीन पर केडीबी पार्किंग बनाना चाहती है। जबकि कॉलोनी वासी इस जगह पर स्कूल बनवाना चाहते हैं। ताकि उनके बच्चे पढ़ लिख सकें। उन्होंने ने कहा कि फौजी कॉलोनी का स्कूल और गुरुद्वारा एक ही बिल्डिंग में है जिसके चलते गुरुद्वारा में कार्यक्रम होने के चलते बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि वे केडीबी को उसकी खाली जगह के पैसे देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री भी कॉलोनी वासी सरकार के नाम ही करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कॉलोनी वासियों की केवल एक ही मांग है कि केडीबी की खाली जगह में कॉलोनी वासियों की जरुरत को देखते हुए स्कूल और सामुदायिक केंद्र बनाया जाए। ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो इसलिए केडीबी की जमीन को स्कूल के लिए दिलवाने की मांग को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुुरुद्वारे में स्कूल के लिए महज दो ही कमरे हैं जोकि पर्याप्त भी नहीं हैं। फौजी कॉलोनी से सभी स्कूल दूर हैं। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे पढऩे के लिए इतनी दूर नहीं जा सकते। प्रशासन को इस चीज का ध्यान रखते हुए केडीबी से स्कूल के लिए जगह दिलवानी चाहिए। कॉलोनी वासियों ने कहा कि वे स्कूल बनवाने की मांग को लेकर एकजुट हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलोनी के प्रधान सूबेदार बलदेव सिंह, धर्म सिंह, गुरचरण सिंह, हरचरण सिंह, गुरबचन सिंह, सतनाम सिंह, कुलवंत भट्टी, हरबंस सिंह, सुखविंद्र सिंह, रजिंद्र सिंह, काला सिंह, सुखबीर सिंह, जस्सा, दर्शन सिंह, गुरविंद्र कौर, परमजीत कौर, गुरमीत कौर, सत्या रानी, बिंद्र कौर, रेखा रानी, बरखा, निर्मल कौर, लीलावंती, राज रानी, पंजाब कौर, जिला, सुरजीत कौर, परगट सिंह, जतिंद्र सिंह, राजिंद्र सिंह और गुरमीत सिंह मौजूद थे।
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी उचित होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
फोटो : मदन मोहन छाबड़ा से कालोनीवासिओं की समस्या पर बात करते प्रवीण चौधरी और अन्य

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *