नीरज सिसौदिया
शिव जैमिनी, ओंटेरियो | कनाडा इन दिनों बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है। रविवार को यहां के आेंटेरियो के ब्रैंपटन शहर में भारी बर्फबारी हुई तो नजारा दिलकश हो गया लेकिन यह दिलकश नजारा तूफान की आहट भी साथ लेकर आया है, बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ और ब्रैंपटन की सड़कें उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं।
कनाडा की प्रेम रतन शहर में पिछले काफी दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ओंटेरियो के ब्रैंपटन शहर में बर्फबारी तो कुछ दिनों से हो रही थी लेकिन रविवार को तूफान की आशंका ने सब को घरों में घुसने पर मजबूर कर दिया। यहां की वैक्स फोर्ड रोड, सनफ्लावर रोड और कैंडी में भारी हिमपात होने से पूरा इलाका बर्फ की चादर में लिपट गया। इस पर बारिश से नजारा तो खूबसूरत हो गया लेकिन तूफान की संभावना से लोग सहमे हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि ओंटेरियो के ब्रैंपटन शहर में बड़ी संख्या में पंजाब के लोग निवास करते हैं। यहां एक बड़ी आबादी पंजाबियों की है।