पंजाब

अलास्का चौक की दो दुकानों से लाखों की चोरी

Share now

बिट्टू ओबराय,  जालंधर : अलास्का चौक , लाडो वाली रोड स्थित मार्किट के दो दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें दुकानों के शटर खुले होने की सूचना मिली. उनके पड़ोसियों का फ़ोन आया तो वो भागते हुए दुकान पर पहुंचे | उन्होंने देखा कि उनकी दुकानों के शटर खुले हुए थे और सामान गायब था |

पीड़ित दुकानदार अलास्का चौक स्थित हिन्दुस्तान टायर्स के मालिक सरोज पुत्र लखविंदर निवासी कमल विहार हैैं. उनहोंने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके रात को अपने घर गए थे. सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है |
उन्होंने बताया की उनकी दुकान से एक एलसीडी , सीसीटीवी कैमरे , डीवीआर और गल्ले में पड़े सवा लाख रुपये कैश चोरी हो चुके हैं |
वहीं, कुछ दुकानें छोड़ दूसरी दुकान, एएन इंटरप्राइजेज के मालिक रंजीत सिंह निवासी गोबिंदगढ़ मोहल्ला ने बताया कि उनका बैटरीज आदि का काम है और उनको भी पड़ोसी नेे फ़ोन पर बताया कि उनकी दुकान के शटर खुले हुए हैं | रंजीत सिंह के मुताबिक़ बैटरीज, वूफर आदि के साथ 5000 रुपए नकद गल्ले से चोरी हुए हैं और उनका लगभग 25 से 30 हज़ार का नुक्सान हो गया है | मौके की जांच करने थाना बारादरी के एएसआई देवी चंद पहुंचे | वहीं, मौके पर मार्किट के प्रधान उपकार सिंह राजा और जनरल सेक्रेटरी जसबीर सिंह ने पहुंच पुलिस से कार्रवाई करने आैर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *