जालंधर नगर निगम के तहबाजारी डिपार्टमेंट की टीम ने मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर ग्रीन बेल्ट की जगह में खड़े फड़ी वालों के खिलाफ दोबारा एक्शन करते हुए खोखे व फड़िया हटाईं. इस कार्रवाई से पहले तहबाजारी विभाग के अफसर, डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी व कुछ कांग्रेस के नेता सब्जी मंडी में डीएमओ खेड़ा के ऑफिस में बैठे नजर आए. हालांकि, उन्होंने इस बैठक के बारे में बताया कि वह सिर्फ चाय पीने के लिए वहां गए थे, बैठक के उपरांत ही कार्रवाई शुरू हुई थी। बैठक के पश्चात डिप्टी मेयर फड़ी वालों से मिलना चाहते थे लेकिन अधिकतर फड़ी वाले नॉर्थ विधायक बाबा हेनरी के पास जा चुके थे. अतः बचे-खुचे फड़ी वालों से उन्होंने कहा कि वह सर्विस रोड की तरफ अपनी फड़िया लगा लें ताकि उनका रोजगार भी चलता रहे। इस संबंध में डिप्टी मेयर से पूछा गया कि क्या सब्जी मंडी से आगे ग्रीन बेल्ट वाली जगह में भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी? तो उन्होंने कहा कि चेक करेंगे व अवैध रूप से कब्जा करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी । इस बाबत विभाग के सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि उन्हें बहरहाल सब्जी मंडी के बाहर ही फड़ी हटाने के आदेश आए हैं। कई सालों से सब्जी मंडी के बाहर फड़ी लगाने वालों के रोजगार में निगम की इस कार्रवाई से गहरा प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि फोर व्हीलर गाड़ियों के अलावा और भी कई विक्रेता शायद पीछे सर्विस रोड पर ना जाएं, लेकिन शायद धीरे-धीरे उनका रोजगार पटरी पर आ जाएगा. सवाल यह भी उठता है कि सिर्फ इन्हीं पर कार्रवाई क्यों? आगे भी बहुत से कॉमर्शियल कार्य मसलन फास्ट फूड, टैक्सी स्टैंड आदि ग्रीन बेल्ट में चल रहे हैं लेकिन उस तरफ प्रशासन ने आखें क्यों मूंदी हुई हैं
।

मकसूदां मंडी के बाहर से निगम ने हटाए अवैध कब्जे




