लुधियाना। गठबंधन विरोधी लहर के बावजूद जालंधर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को धूल चटाते हुए जीत का परचम लहराने वाली अकाली दल की परिषद जसपाल कौर भाटिया के पति और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया नहीं अब लुधियाना में मोर्चा संभाल लिया है। भाटिया अपनी पूरी टीम के साथ जालंधर से लुधियाना के वार्ड नंबर 9 में पहुंचे। यहां उन्होंने वार्ड नंबर 9 से अकाली-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी पूजा रानी पत्नी नीरज कुमार पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। भाटिया ने कहा कि अगर इलाके की जनता क्षेत्र का विकास चाहती है तो इसके लिए सिर्फ पूजा रानी ही सक्षम उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ सपने दिखाने की राजनीति की है। धरातल पर अब तक कांग्रेस सरकार कोई भी काम नहीं कर सकी है। हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का सरकार का वादा खोखला साबित हुआ है। मैंने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक अपने किसी भी वादे पर अमल नहीं कर सकी है अतः इस चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दें। पूजा रानी ही वार्ड नंबर 9 का सर्वपक्षीय विकास करा सकती हैं इसलिए अपना वोट सिर्फ पूजा रानी को ही दें। जालंधर से भाटिया के साथ चुनाव प्रचार के लिए आने वाले लोगों में गुरदीप सिंह नागरा, गुरजीत सिंह पोपली, जसबीर सिंह, सलील घई, वरिंदर गांधी, मोहिंदर पाल, ओमप्रकाश भांबरी, सतिंदरजीत सिंह हैप्पी, दविंदर सिंह बंटी, रंजीत सिंह कपूर, डॉ अश्विनी बस्सी, रमेश सिंह सैनी और गुरदयाल सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य अकाली नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

कमलजीत सिंह भाटिया ने टीम के साथ लुधियाना में संभाली कमान




