लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार मथुरा जिले के बरसाना में लठमार होली खेलने जा रहे हैं। उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वह 24 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बरसाने में होली खेलेंगे। इससे पहले 23 फरवरी को शाम 5:30 बजे मथुरा के वेटरनरी कॉलेज में ब्रज होली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि योगी ने दिवाली अयोध्या में मनाई थी। इसके बाद अब मैं बरसाने की प्रसिद्ध लट्ठमार होली में हिस्सा लेने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में पंडित जसराज हरिप्रसाद चौरसिया हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। इस दौरान वह बरसाना बरसाना में एक बायोगैस प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
उधर विपक्ष के लोगों ने योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को हिंदुत्व का एक और एजेंडा बताया है। ताज महोत्सव की शुरुआत रामायण के मंचन से किए जाने पर भी योगी आदित्यनाथ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस बार बरसाने में लठमार होली खेलेंगे योगी




