नीरज सिसौदिया, बरेली
गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर शहर में सौहार्द और भाईचारे का सुंदर संदेश दिखाई दिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग ने गुरुद्वारे पहुंचकर संगत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन मानवता, समानता, सेवा और प्रेम की मिसाल है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों के जरिए बताया कि “इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता” और यह संदेश आज के समय में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

डॉ. बेग ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा यह सिखाया कि समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। चाहे वह जाति का हो, धर्म का हो, भाषा का हो या क्षेत्र का। इंसान का मूल्य उसके कर्म और उसके आचरण से तय होता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में तनाव, प्रतिस्पर्धा और सामाजिक दूरी बढ़ रही है, ऐसे समय में गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ हमें फिर से सादगी, सेवा और प्रेम की ओर लौटने का मार्ग दिखाती हैं।
उन्होंने कहा, “गुरु नानक देव जी ने बताया कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब उसमें सहयोग की भावना हो। हमें जरूरी है कि हम एक-दूसरे के दुःख-दर्द को समझें और एक-दूसरे की मदद करें। आज यदि समाज में प्रेम और सद्भाव कायम रहेगा, तभी एक सुंदर भविष्य संभव है।”

कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और अन्य समुदायों के लोग शामिल हुए। यह दृश्य स्वयं इस बात का प्रमाण था कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ आज भी समाज को जोड़ने का काम कर रही हैं। संगत में शामिल लोगों ने ‘सबका भला हो’ का संदेश दोहराया और समाज में शांति बनाए रखने की अपील की।
डॉ. बेग ने कहा कि धार्मिक त्योहार केवल पूजा या रिवाज़ों का समय नहीं होते बल्कि इंसानियत और साथ रहने के संदेश की फिर से याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणी “एक ओंकार” इस बात की प्रतीक है कि ईश्वर एक ही है और उसकी राह भी एक ही है — प्रेम और सच की राह।
डॉ. अनीस बेग ने कहा कि आज कई बार समाज में बातें और बहसें नफरत की दिशा में जा रही हैं। युवा पीढ़ी को यह समझना बहुत जरूरी है कि एकता और भाईचारा ही देश की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि भारत की खूबसूरती इसकी विविधता में है और इस विविधता को सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है।
उन्होंने आगे कहा, “हमें आज ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां हर कोई सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ हमें यही सिखाती हैं कि सेवा और मानवता का मार्ग अपनाकर समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।”

अपने संदेश के अंत में डॉ. अनीस बेग ने कहा कि गुरु नानक जयंती केवल एक पर्व नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की प्रेरणा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस अवसर पर हम सब वादा करें कि किसी भी जाति या धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और अपने आसपास सहयोग, प्रेम और भाईचारे का वातावरण बनाएंगे।

कार्यक्रम में शामिल रहे कई समाजवादी नेता
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुलतानी, जिला अध्यक्ष महिला सभा स्मिता यादव, उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष हरिओम प्रजापति, कैंट विधानसभा प्रभारी राजेश मौर्य, महानगर महासचिव दीपक शर्मा, सरदार शाहिद सिंह, मनोहर पटेल सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को समाज में अधिक से अधिक फैलाने का संकल्प लिया।





