पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह जल्द ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे।
बुधवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर गए थे। इस मुलाकात के बाद मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ छोड़ने का एलान किया। मांझी ने कहा कि राजग सरकार में दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए उन्होंने गुरुवार को महागठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला लिया है। वह गुरुवार को औपचारिक रूप से महागठबंधन में शामिल होंगे।
मांझी के राजा का साथ छोड़ने पर पप्पू यादव ने कहा कि मांझी पेंडुलम की तरह इधर-उधर ढूंढ रहे हैं जिससे उनकी विश्वसनीयता खत्म होती जा रही है। वहीं जदयू के प्रवक्ता केसी यादव ने कहा कि हम अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं हम से किसी को कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी अंतिम सांसे गिन रही है इसलिए उन्हें संजीवनी की जरूरत है।
