देश मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

शादी के कार्ड पर बेरोजगार दूल्हे ने छपवाया ‘हमारी भूल, कमल का फूल’

Share now

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक बेरोजगार युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर ही हमारी भूल कमल का फूल छपवा डाला। दरअसल उसने ऐसा करके सरकार के विरोध का नया तरीका इजाद किया है। उसने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए अपनी शादी के कार्ड पर जन्मतिथि दूल्हा-दुल्हन के नाम और पते के साथ ही यह लाइन भी छपवा दी है।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के बेला दूल्हा गांव के रहने वाले रामकुमार मनहर ने अपने शादी के कार्ड पर हमारी भूल कमल का फूल छपवाया है। राजकुमार मनहर अपने गांव बेला दूल्हा में पंचायत ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। उनकी जिंदगी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि प्रदेश सरकार की ओर से बजट की कमी बताते हुए प्रदेश भर के पंचायत ऑपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर के करीब 1000 से भी अधिक पंचायत ऑपरेटर बेरोजगार हो गए। बेरोजगार ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ रायपुर के बूढ़ा तालाब पर 78 दिनों तक लगातार हड़ताल भी की थी। इसके बावजूद सरकार की ओर से इन पंचायत ऑपरेटरों के रोजगार के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। रामकुमार इससे काफी परेशान और आहत थे इसलिए उन्होंने सरकार के विरोध का अनोखा तरीका अपनाया और अपनी शादी के कार्ड पर ही लिखवा डाला हमारी भूल कमल का फूल।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *