समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली प्रकृति ITBP की पहली महिला अफसर बनने जा रही हैं। 25 साल की प्रकृति अगले साल बॉर्डर पर असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर तैनात की जा सकती हैं।
प्रकृति वर्तमान में पिथौरागढ़ में ITBP के बेस पर तैनात हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कंप्लीट की है। फिलहाल देहरादून में उनका प्रशिक्षण भी चल रहा है। अगले साल प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें भारत चीन सीमा पर नाथुला दर्रे जैसे इलाके में तैनात किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कोई भी महिला अधिकारी तैनात नहीं की गई है। प्रकृति की तैनाती के बाद ITBP को पहली महिला अधिकारी मिलेगी।
Facebook Comments