इस्लामाबाद। मुंबई हमले का मुख्य आरोपी जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान में अपनी राजनीतिक पार्टी बना सकेगा। पाकिस्तान की एक अदालत ने पाकिस्तान चुनाव आयोग को निर्देश जारी करते हुए हाफिज सईद की पार्टी का पंजीकरण करने को कहा है।
बता दें कि हाफिज सईद पाकिस्तान में मिली मुस्लिम लीग के नाम से पार्टी बनाने जा रहा है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उसे मान्यता देने से इनकार कर दिया था। मामला अदालत पहुंचा तो अदालत ने सुनवाई के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग को हाफिज सईद की पार्टी मिली मुस्लिम लिखकर रजिस्ट्रेशन करने का आदेश दिया है। यह आदेश तब आया है जब एक दिन पहले ही एक अन्य अदालत ने हाफिज सईद की संभावित गिरफ्तारी पर आगामी 4 अप्रैल तक रोक लगा दी है।

हाफिज सईद की पॉलिटिकल पार्टी का रास्ता साफ




