बेरमोः जांरगडीह में प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित आवास संख्या एमक़्यु डीएस 90 में सीसीएल कर्मी के 20 वर्षीय पुत्री की हत्या हो गई है। हत्या परिजन किया व अन्य कोई ओर इसके लिए बीटीपीएस पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच पर जुट गई है।
Kalpana Kumari-indiatime24-1
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात गहरी नींद सभी सो रहे थे, तभी मृतका की छोटी बहन बाहर शौच के लिए निकली तो देखी की आंगन में खुन से लथपथ कल्पना पडी़ थी। लाश को देखकर मृतका के बहन ने घर के अन्य परिजनों को सुचना दी। हांलकि इस घटना की सूचना मृतका के घरवालों ने पुलिस नहीं दी। पुलिस को सुचना दुसरे माध्यम से मिला। सुचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर परमेश्वर ल़ेयागी व सअनि कमलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची ओर मामले में गहन जांचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवती का नाम कल्पना कुमारी की 10 अप्रैल को तिलक था।
Kalpana Kumari-indiatime24-2
परिजन के अनुसार युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हांलकि मृतका के परिजनों ने पुलिस को नहीं बताया है कि रात के अंधेरें में घर में कल्पना की हत्या किसने की है। पुलिस फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस भी इसे ऑनर किलिंग के रूप में देख रहीं है। प्रेम- प्रंसग को लेकर परिजनों ने ही युवती की हत्या करने की आंशाका जताया जा रहा है इंस्पेक्टर परमेश्वर लेंयांगी ने कहा कि जांरगडीह में एक युवती की हत्या हुई, शुरूआती जांच में पता चला है कि युवती की निर्मम तरीके धारदार हथियार से हत्या किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट के गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात पेंक-नारायणपुर पुलिस ने ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों में अवैध धंधों को लेकर एक अभियान चलायी गयी। इस दौरान बरई पंचायत के असनाटांड गोदोनाला के समीप एक ट्रैक्टर सहित अवैध कीमती लकड़़ी का बोटा जब्त किया और […]
Share nowबोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत के लहिया में पांच दिवसीय फुटबॉल टुनॉमेंट का शुभांरभ सोमवार को आयोजन किया जिसका जिप सदस्य सह आजसू नेता टिकैत कुमार महतो, भाजपा नेता तारकेश्वर महतो, मुखिया भेखलाल महतो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टुनॉमेंट का उदघाटन […]
Share nowबोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के शिशुटोला निवासी शिवा महतो के आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार 29 अक्टूबर के सुबह सात बजे खेलने के नाम से निकलने के बाद समाचार लिखे जाने तक लापता हैं। सागर कुमार नव प्राथमिक विद्यालय शिशुटोला के चतुर्थ वर्ग का […]