झारखण्ड

नावाडीह : कंजकिरो उपमुखिया के खिलाप वार्ड सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना। बोकारो थर्मल
स्थानीय प्रखंड के कंजकिरो पंचायत के उपमुखिया सुरेन्द्र महतो के खिलाप मनरेगा सहित अन्य योजना में अवैध वसुली करने , वार्ड सदस्यों का फर्जी  हस्तरक्षर कर मुखिया के विरूध गलत शिकायत कर पंचायत को बदनाम करने पर बुधवार को पंचायत के 14 वार्ड सदस्य में 11 वार्ड सदस्यों ने मुखिया योगेन्द्र रंजन महतो के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए बीडीओ शंकराचार्य समाद को ज्ञापन सौपा ,जहां बीडीओ ने शीघ्र ही मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को ज्ञापन सोपें जाने के बाद वार्ड सदस्यो ने पत्रकारो को बताया कि उपमुखिया के गलत कार्यशैली के कारण ग्रामीणों में नाराजगी व रोष है इनके द्वारा मनरेगा सहित अन्य योजनाओ में अवैध वसूली कर भ्रष्ट्रचार को बढवा दिया जा रहा है जिससे पंचायत की काफी बदनामी हो रही है पिछले दिनों मुखिया के मनमानी करने संबधी एक आवेदन दी गई जिसमे हम वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर किया गया।हम लोग किसी शिकायत पर हस्ताक्षर नही किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच की तो ऐसे कई मामले उजगर होगी।
अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञपन देने में मुख्यरूप मुखिया योगेन्द्र रंजन सहित वार्ड सदस्य सुगन्धा देवी ,मोहन तुरी ,दिनेश सिन्हा ,हेमन्ती देवी ,रीता देवी ,नागेश्वरी देवी ,सपना कुमारी ,दशमी देवी ,जयप्रकाश महतो ,गणेश महतो आदि मौजूद।
फोटो : बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन सौपते

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *