झारखण्ड

हिंदी को हमें दिल से अपनाना होगा : टी अकबर

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना
राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र के तत्वावधान में पीपीएम भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन मंगलवार को उपमुख्य अभियंता टी. अकबर, उप महाप्रबंधक एनडी गोभिल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एएम मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर अशोक कुमार तिवारी व अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्य अभियंता टी अकबर ने कि हिंदी एक मिलीजुली संस्कृति की भाषा है। इसमें भारत के विभिन्न भाषाओं का मिश्रण है और यह जितना सहज है उतना ही वैज्ञानिक भी। हिंदी के प्रति कर्मचारियों में जागरूकता लाने के लिए पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। हमें हिंदी को दिल से अपनाना होगा। एक योजना के तहत हिंदी में काम करने के लिए संकल्पित होना होगा।

राजभाषा कार्यान्वयन के लिए हमें मिलजुलकर और कंधा से कंधा मिलाकर काम करना होगा। इससे संस्थान का विकास होगा और वतन के प्रगति में भी हम अपना योगदान दे सकेंगे। समारोह में डीवीसी प्लस टू की छात्राओं ने शिक्षक एसके झा और बीडी पांडेय के निर्देशन में स्वागत गान की प्रस्तुति की। अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के बढ़ते चरण पर एनडी गोभिल, डा. एएम मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, दीनानाथ शर्मा ने बखूबी प्रकाश डाला। डीवीसी प्लस टू स्कूल की छात्रा फराह नाज ने भी हिंदी पर अपना वक्तव्य रखी तथा गोपाल प्रसाद नायक ने अपनी स्वरचित हिंदी कविता प्रस्तुत किया। हिंदी अधिकारी मो. इस्माईल मियां ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। किया। समारोह में एसई गुलाब अंसारी, टीके गराई, एसडीई ए चन्द्रा, ईई शंभु पोद्दार, उपनिदेशक सुनील कुमार, रवीन्द्र कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार सहित राजभाषा नोडल अधिकारी तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए।

बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में हिंदी टंकण प्रतियोगिता
बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि
बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित चेतना भवन में हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी टंकण प्रतियोगिता हिंदी व हिंदीतर भाषी वर्गो हेतु संयुक्त रूप से मूल्यांकनार्थ आयोजित किया गया। जिसमें एसडीई एच प्रजापति, ईई अभिषेक कुमार, बेणुधर बेहेरा, हरेराम साव, अरुण कुमार, मो. शाहिद इकाराम, राजकुमार रजक, बरूण सरकार, बैद्यनाथ प्रसाद, श्रीमती केरल टुडू, सत्यजीत कुमार सिन्हा आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर बतौर निर्णायक अर्घा बसु व हिंदी अधिकारी मो. इस्माईल मियां उपस्थित थे। मंगलवार को में चेतना भवन स्थित राजभाषा सम्मेलन कक्ष में ही हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सभी डीवीसी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *