झारखण्ड

पुरुषों में मिजिया और महिलाओं में मैथन ने मारी बाजी

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र में मंगलवार को 34 वां डीवीसी अखिल घाटी बैडमिंटन टूर्नामेंट बोकारो क्लब में शुक्रवार को संपन्न हो गया। एकल ग्रुप के पुरुष वर्ग में मिजिया की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चन्द्रपुरा को हराकर जीत दर्ज की। वहीं महिलाओं मेें मैथन की टीम बोकारो थर्मल को रौंद कर चैम्पियन बनी। फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रधान कमलेश कुमार व विशिष्ठ आतिथि शिखा झा ने चैम्पियन खिलाड़ियों को पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है, पर सबसे बड़ी बात प्रतियोगिता में भाग लेना होता है। खेल को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा। कमलेश कुमार के हाथ मे चोट लगने के बावजूद फाईनल में खिलाड़ियों को प्रेरित करने पहुंचे तो उनकी इस ऊर्जा को देखते हुए सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धा पूर्वक जोरदार तालियों से सम्मान किया। वरीय अपर निदेशक पीके सिंह ने कहा कि बोकारो थर्मल पावर स्टेशन में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत ही अच्छा माहौल है जिसे प्रमोट करने के लिए निगम हमेशा तत्पर रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार ने किया तथा मंच संचालन पीआरओ रमेश कुमार ने किया।

पीआरओ रमेश कुमार बताया कि टूर्नामेंट में आॅल वैली से 6 टीमों ने भाग लिया है। जिसमें मैथन, पंचेत, मीजिया, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल व दुर्गापुर अंडाल की टीम शमिल है। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में रंजन कुमार व सुनील पूर्ति शामिल ऱहे। इस मौके पर अपर निदेशक एसके मिश्रा, सीएसआर प्रबंधक एके तिवारी, उप निदेशक ए. चन्द्रा, उप निदेशक रविन्द्र कुमार, विनय कुमार, पीके समादार, विकास विश्वास, आरके चैधरी, बिजय रावत, संजय मिश्रा, बिनोद भाटिया, विशाल यादव उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *