झारखण्ड

ताजिया जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार ‘अंजाना’
बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड स्थित साड़म अछैया टोला में मुहर्रम के जुलूस को लेकर दो समुदाय के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। मौके पर अनुमंडल पुलिस और प्रशासन पहुंचकर मामले को शांत कराया। मुहर्रम के जुलूस को लेकर एक समुदाय के लोग परंपरागत हथियार के साथ जा रहे थे। जुलूस जब अछैया टोला की ओर जाने लगी तो उस मोहल्ले के ग्रामीणों ने उक्त जुलूस को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस मुहल्ले से जुलूस कभी भी नही गुजरा है। फिर आज क्यों। इसी बात को लेकर दोनों और से झड़प हो गई। वही बगल में पहले से ही मुहर्रम को लेकर पुलिस की एक टुकड़ी तैनात थी। उन्हें जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस बल के दल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इसके बाद आसपास के कई टोला के एक विशेष समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के मना करने के बाद ही उसी मोहल्ले से जुलूस को पास कराया गया। इस बात को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है, जिसके कारण माहौल और भी गरम हो गया।

दोनों और से मामले की गरमाहट को देखकर बेरमो के एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसपी सतीश चंद्र झा, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, बोकारो थर्मल के उमेश कुमार ठाकुर, बेरमो के मो रुस्तम, सीओ ओमप्रकाश मंडल, गोमिया थाना प्रभारी अनिल उरांव, तेनुघाट ओपी प्रभारी यमुना चौधरी, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, सहित बडी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बेरमो के एसडीओ प्रेम रंजन ने कहा कि दो समुदाय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। इसके अलावा घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के रूट की जांच की जा रही है। यदि यदि पूर्व से रूट चार्ट में उस मोहल्ले की ओर जुलूस नहीं ले जाना था और जबरन ले जाया गया है तो उसकी जांच की जाएगी। एक समुदाय के लोगों का कहना है कि अछैया टोला से कभी भी मोहर्रम का जुलूस नहीं गुजरा है। इस वर्ष अन्य गांव के सहयोग से और पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में इस टोला में जुलूस पार किया गया, जो एक समुदाय के हितों के खिलाफ में है। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि पिछले 2 साल से उस मोहल्ले से जुलूस नहीं गया था लेकिन पूर्व में सहमति के आधार पर मुहर्रम का जुलूस गुजरता था। बहरहाल पुलिस और प्रशासन के प्रयास से दोनों ओर से मामले को शांत कराया गया है और स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *