झारखण्ड

शहीद को सलाम : जात-पात है इंसानों में, रक्त की कोई जात नहीं

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार ‘अंजाना’
बेरमो कोयलांचल में 54 वां परमवीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रसूलन बीवी के नाम रक्त महादान सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । आयोजन सामाजिक संस्था शोषित मुक्ति वाहिनी द्वारा संडे बाजार स्थित डब्लू डी कॉलोनी में किया गया । रक्त महादान सह श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों, संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उपस्थित आम जनों द्वारा शहीद परमवीर अब्दुल हमीद और उनकी दिवंगत धर्मपत्नी रसूलन बीवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई ।

इस अवसर पर शोमुवा लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया।

रक्त महादान में स्थानीय एवं क्षेत्र के दूर-दराज से आए सभी धर्मों, संप्रदायों एवं जातियों के युवक-युवतियों, महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्त दान कर किया । रक्त संग्रह नागरमल मोदी सेवा सदन रांची के तत्वावधान में केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास एवं जलान द्वारिका दास हॉस्पिटल धनबाद के चिकित्सक एचके सिंह एवं चिकित्सक एनके सिंह और उनके टीम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जात-पात इंसानों में है, रक्त की कोई जात नहीं है । और रक्त की कमी से मरते हुए इंसान को रक्त दान से बड़ी कोई सौगात नहीं है । हम विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए और बहुत कुछ हासिल कर लिए । लेकिन रक्त नहीं तैयार कर सके । रक्त दान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान और महादान है। शहीद परमवीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के पैटन टैंकों को नष्ट कर अमेरिका के गुमान को तोड़ने का काम किया था। शोमुवा पिछले बीस वर्षों से जिस तरह निरंतर परमीवर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आपसी भाईचारे, एकता एवं सौहार्द्र की मिसाल कायम करते आया है वो काबिले तारीफ है।

सभा को मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सुबोध सिंह पवार, इंटक के जयमंगल सिंह, बिरेंद्र सिंह, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, बोकारो कोलियरी परियोजना पदाधिकारी राजमुनि राम, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य चिंता देवी, कृष्णा सुदर्शन स्कूल की प्राचार्य ममता सिंह, गजेन्द्र सिंह, अफजल अनीस, आर उनेष, गुलाब प्रजापति, अनिल अग्रवाल, नवीन पांडेय, मुन्ना सिंह आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर मधुसूदन सिंह, नौशाद अख्तर, शिबू चक्रवर्ती, श्याम मुंडा, संतोष सहाय, उदय मिश्रा, पन्ना लाल, मिन्हाज मंजर, दिलीप मरीक, रामकुमार, विचित्रा सोनार, पीपी मुखर्जी, मनोज सिंह पवार, सत्यनारायण सिंह, राजेश पासवान, राकेश नायक सहित कई लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन समाजसेवी ज्ञानशंकर विद्यार्थी व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के जयनाथ तांती ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *