झारखण्ड

स्टेडियम में मुहर्रम का ताजिया मिलन, डुमरी विधायक ने भांजी लाठी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार ‘अंजाना’
नावाडीह प्रखंड के नावाडीह ,उपरघाट सहित सुरही ,खरपिटों ,लेम्बोडीह ,चिरूडीह ,जुनोडीह ,परसबनी ,सहारिया ,लहिया ,नारायणपुर , काछो ,पेंक बनकटवा ,भेण्डरा ,आदि गांव में शांतिपुर्वक मुर्हरम का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर नावाडीह स्टेडियम मे नावाडीह , चिरूडीह ,लेम्बोडीह गांव का ताजिया मिलन की गई जबकि सुरही स्थित मेलाटांड मे सुरही ,पोटसो ,आहारडीह ,जुनोडीह ,खरपिटो गांव का ताजिया मिलन हुआ.

मौके पर स्टेडियम में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने झामुमो अंल्पसंख्यक जिलासचिव शाहीद अंसारी ,ग्राम प्रधान प्रमुख राजहसन ,युवा नेता आबीद अंसारी ,झामुमो पंचायत सचिव अमरूल अंसारी के साथ लाठी खेल का प्रदर्शन किया, तथा मुहर्रम की बधाई दी। सुरही मे बीडीओ प्रभाषचंद दास ,सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ,थाना प्रभारी अनिल उरांव ,की मौजदुगी मे जुलूस निकली गई तथा ताजिया मिलन हुआ तथा लोगो ने अखाडा का अयोजन कर लाठी ,तलवार का खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान आ अली ,आ हुसैन के नारों से सुरही गुंज उठा।

परसबनी मे मुखिया संध अध्यक्ष रामपुकार महतो की मौजदुगी मे शांति पूर्ण तरीके से ताजिया मिलन हुई । मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान अंसारी ,सीपीआई के ईश्वर ठाकुर , बसीर अंसारी ,जलील मियां ,रसीद मियां ,नबी मियां ,बाबुजन मिया ,हसमत अंसारी ,सलीम अंसारी ,अख्तर अंसारी ,लालमोहम्मद अंसारी , हनीफ अंसारी ,वासीम हैदर ,सुरही मे झामुमो के रउफ अंसारी ,झाविमो प्रखंड अध्यक्ष रकीब आलम ,पंसस फजले हक , अमीन अंसारी ,शम्सजहां अंसारी ,शाह मोहम्मद अंसारी ,फारूक अंसारी ,ताहीर अंसारी आदि मौजूद थे।पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर , लहिया, हरलाडीह, पेंक,बरई,गोनियाटो, काछो,कोरियाबेडा में मंगलवार को मोहर्रम का ताजिया हर्षोउल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालकर सभी गांव से मेला टांड के अखाड़े तक सभी ताजिया को मेल कर मेला का आयोजन कर हैरतअंगेज लाठी खेल का आयोजन किया गया वंही बरई पंचायत स्थित जुरामना हाई स्कूल के समीप एवं पेंक मोड़, काछो कब्रिस्तान के समीप में भव्य मेला का आयोजन किया गया.

वहीं मोहर्रम का जुलूस एवं तीन जगहों पर पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान,एएसआई चंद्रभूषण पासवान,केडी राय वाई महतो एवं पुलिस बल के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी पौनी नज़र बनाये हुवे थे वंही गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुवे हिन्दू भाइयों ने भी सभी जगहों पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए ओर मेला एवं लाठी खेल में चार चांद लगाए मौके पर मुखिया भेखलाल महतो,समाज सेवी उमेश महतो, भुनेश्वर राम तुरी, सरजू पांडे, गजाधर महतो, दिनेश मरांडी,एवं दर्जनों गणमान्य शामिल हुए। इसके अलावे बोकारो थर्मल, गोबिंदपुर, नयाबस्ती, राजाबाजार, नुरीनगर, फेज दो में भी धुमधाम से मुहर्रम मनाया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *