झारखण्ड

गोमिया: लोकल सेल में कोयला उठाव को लेकर हंगामा,दोनों ओर से मामला दर्ज

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना। बोकारो थर्मल
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग लोकल सेल में कोयला उठाव को लेकर दो पक्षों के बीच हंगामा के बाद दोनों ओर से मामला दर्ज करने कि लिए गोमिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया। थाना को दिये गये आवेदन में गंझूडीह निवासी अनंत दास ने लिखा कि सोमवार को वह बतौर कोयला को डीओ धारक अपने लिफ्टर रत्नेश कुमार के साथ स्वांग कांटा घर पर ट्रक लेकर कांटा करवाने गया तो उसी समय हजारी मोड़ निवासी संधीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने साथ उमा सिंह,सच्चिदा सिंह,दीपक सिंह तथा अजय कांदू सहित सैकड़ोें की संख्या में लोग आये तथा उन्हें जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। अनंत दास के द्वारा यह कहने पर कि उसने बैंक से कर्ज लेकर सीसीएल से कायेला खरीदा है इसलिए उसे कोयला का उठाव करने दें। इतना के बाद भी उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज की तथा मारपीट करते हुए ट्रक लोडिंग के लिए रखे 15 सौ रुपये भी छीन लिये। दूसरी ओर संधीर सिंह ने भी थाना में आवेदन देते हुए लिखा है कि सोमवार को वह स्वांग कांटा घर के ट्रक आॅनर के आॅफिस में आकर बैठा तो इसी बीच अनंत दास आकर बोला कि मैं अपने कोयला का उठाव करुंगा। बाद में सोमनाथ गंझू, शंभू रविदास, संजय गंझू, रामदेव राम, उमेश राम सहित कई लोग आये। वे लोग हथियार से लैश थे और आते ही उनसे तथा उनके साथ बैठे दीपक सिंह के साथ मारपीट एवं गाली गलीगलौज की। उनलोगों ने गोली मारने की भी धमकी दी। इस संबंध में गोमिया थाना के पुलिस पदाधिकारी रमेश हांसदा का कहना था कि स्वांग के कांटा में विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से आवेदान दिया गया है। दियें गये आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि सीसीएल के पीओ बी.चैधरी का कहना था कि डीओ धारक एवं आॅनरों के बीच विवाद हुआ है जिससे सीसीएल प्रबंधन को कोई लेना देना नहीं है। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी जांच को आयी थी.उन्होंने कहा कि विवाद से सेल बाधित नहीं है। कोयला का उठाव करने को आने वाले का कोयला उठाव करवाया जाएगा। सेल या कांटा को बाधित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार विवाद के कारण सेल का कोटा घटाकर 5 हजार एमटी कर दिया गया है। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सेल को बंद कर दिया जाएगा।
फोटो- गोमिया के कोटा घंर में हगामा करते कोयला व्यवसाय।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *