बेरमोः जांरगडीह में प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित आवास संख्या एमक़्यु डीएस 90 में सीसीएल कर्मी के 20 वर्षीय पुत्री की हत्या हो गई है। हत्या परिजन किया व अन्य कोई ओर इसके लिए बीटीपीएस पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच पर जुट गई है।
Kalpana Kumari-indiatime24-1
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात गहरी नींद सभी सो रहे थे, तभी मृतका की छोटी बहन बाहर शौच के लिए निकली तो देखी की आंगन में खुन से लथपथ कल्पना पडी़ थी। लाश को देखकर मृतका के बहन ने घर के अन्य परिजनों को सुचना दी। हांलकि इस घटना की सूचना मृतका के घरवालों ने पुलिस नहीं दी। पुलिस को सुचना दुसरे माध्यम से मिला। सुचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर परमेश्वर ल़ेयागी व सअनि कमलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची ओर मामले में गहन जांचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवती का नाम कल्पना कुमारी की 10 अप्रैल को तिलक था।
Kalpana Kumari-indiatime24-2
परिजन के अनुसार युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हांलकि मृतका के परिजनों ने पुलिस को नहीं बताया है कि रात के अंधेरें में घर में कल्पना की हत्या किसने की है। पुलिस फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस भी इसे ऑनर किलिंग के रूप में देख रहीं है। प्रेम- प्रंसग को लेकर परिजनों ने ही युवती की हत्या करने की आंशाका जताया जा रहा है इंस्पेक्टर परमेश्वर लेंयांगी ने कहा कि जांरगडीह में एक युवती की हत्या हुई, शुरूआती जांच में पता चला है कि युवती की निर्मम तरीके धारदार हथियार से हत्या किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की
Share nowबोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित काच्छो पंचायत के बुडगड्ढा में गुप्त सूचना के आधार पर पेंक-नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को महुआ शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने यहां से काफी मात्रा में जावा महुआ और महुआ शराब के अलावा अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है। […]
Share nowबोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना बेरमो प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन गुरूवार को आरमो पंचायत के नयाबस्ती स्थित फुटबाॅल मैदान में किया गया। किसान मेला का उद्घाटन बेरमो प्रमुख गिरीजा देवी, मुखिया मणीराम मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. विधासागर सिंह, कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार व बीटीएम […]
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बेरमो बेरमो के नावाडीह में उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में दूसरे संप्रदाय के युवक ने आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन की मंशा से पीड़िता को मांस खिला दिया। घटना मंगलवार रात की है। आरोपी युवक गिरिडीह जिले का है, जो जादू […]