उत्तराखंड

नेशनल हाइवे की लापरवाही से परेशान ग्रामीण पहुंचे एसडीएम दरबार

Share now

टनकपुर : नेशनल हाइवे की लापरवाही से परेशान ग्रामीण पहुंचे एसडीएम दरबार
राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर बस्तिया मार्ग पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लापरवाही से परेशान ग्राम पंचायत बस्तिया के लोगों ने अब एसडीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी एके चन्याल को दिया है. इसमें उन्होंने नेशनल हाइवे पर आरोप लगाया कि एनएचएआई ने ककराली गेट से लेकर किरोड़ा तक 2 माह पूर्व सड़क का डामर उखाड़ दिया गया था लेकिन आज तक इसमें डामर नहीं किया गया है व न ही आने जाने वालों की दिक्कत को देखते हुए पानी का छिड़काव किया जाता है.

एेसे उड़ती है नेशनल हाइवे पर धूल

साथ ही सड़क में रोड़ा फैला होने से अनेकों दो पहिया वाहन चालकों को रपट कर चोट लग चुकी है. इतना ही नहीं एनजीटी के सारे और सरकारी नियमों को तोड़कर गांव में ही मिक्सर प्लांट लगाया गया है जिससे ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है. ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान सरोज देवी, हरीश, सिध्दबाबा पुजारी, विजय धोनी, राधा देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, मधु देवी आदि थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *